कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
जनपद न्यायालय गौतमबुद्धनगर के अतिरिक्त जिला जज पंचम नलीन कान्त त्यागी सेवानिवृत्त हुए। जिनका विदाई कार्यक्रम कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते उनके कार्यालय में ही संपन्न किया गया। इस मौके पर बार अध्यक्ष संजीव वर्मा, सचिव नितेन्दर तौंगड,उपाध्यक्ष राकेश शर्मा,एल्डर कमेटी मैंबर अनिल रावत,पूर्व बार अध्यक्ष विपिन भाटी, पूर्व बार अध्यक्ष राजकुमार नागर और पूर्व डी0जी0सी0 के0 के0 सिंह और रजनीश भाटी आदि उपस्थित रहें। बार पदाधिकारियों द्वारा एक मोमेंटो व एल्डर्स कमेटी मेंबर द्वारा एक शॉल तथा अन्य सभी के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट किए गए।