नवनिर्वाचित बार अध्यक्ष कुलदीप भाटी एडवोकेट
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
अधिवक्ता एवं दस्तावेज लेखक वैलफेयर एसोसिएशन की कार्यकारणी का चुनाव संपन्न हो गया है। इस चुनाव में बार अध्यक्ष पद पर कुलदीप भाटी एडवोकेट, सचिव पद पर अशोक शर्मा और उपाध्यक्ष के लिए विपिन शर्मा निर्वाचित घोषित किए गए हैं। जब कि कोषाध्यक्ष पद के लिए सुभाष चंद निगम को निर्विरोध घोषित किया गया है। बार अध्यक्ष रोहताश नागर की कार्यकारणी का कार्यकाल 12 जुलाई 2017 को पूरा हो गया था। चुनाव कार्यक्रम में गत 5 जुलाई को नामांकन और 6 जुलाई को नाम वापसी तथा 14 जुलाई को मतदान संपन्न हुआ। तत्पश्चात मत परिणाम घोषित किया गया। चुनाव अधिकारी रामवीर नागर एडवोकेट ने मत परिणाम घोषित करते हुए बताया कि अधिवक्ता एवं दस्तावेज लेखक वैलफेयर एसोसिएशन में कुल 236 अधिवक्ता एवं दस्तावेज लेखक मतदाता के रूप में दर्ज हैं और जिनमें से 230 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि बार अध्यक्ष पद के लिए कुलदीप भाटी और वीपीएस नागर चुनाव मैदान में थे। कुलदीप भाटी ने 143 मत प्राप्त किए, जब कि वीएस नागर को सिर्फ 87 मत प्राप्त कर संतोष करना पडा। इस प्रकार कुलदीप भाटी एडवोकेट 56 मतों से विजयी हुए और जिन्हें बार अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है। इसी प्रकार सचिव पद के लिए अशोक शर्मा और सुभाष चौधरी चुनाव मैदान में रहे थे। इनमें कुल पडे मत 230 में से अशोक शर्मा को 121 और सुभाष चौधरी को 109 मत प्राप्त हुए हैं। अशोक शर्मा कुल 12 मतों से विजयी घोशित किए गए हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए विपिन शर्मा और आसित शर्मा चुनाव में थे। इनमें कुल पडे मतों 230 में से 1 मत निरस्त कर दिया गया। विपिन शर्मा को 133 मत और असित शर्मा को 96 मत प्राप्त हुए हैं। विपिन शर्मा को 37 मतों से निर्वाचित घोषित किया गया है। चुनाव अधिकारी श्री नागर ने बताया कि कोषाध्यक्ष पद के लिए कोई नामांकन नही आया है इसलिए एक मात्र प्रत्याशी सुभाष चंद निगम को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।