कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में होली त्यौहार के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना बीटा-2 की पुलिस टीम के संयुक्त अभियान में मुखबिर खास की सूचना पर तिलपता की तरफ से आता एक ट्रक जिसमे दाल के बोरो के नीचे 300 पेटी अवैध शराब हरियाणा मार्का रखी हुई थी दबोच लिया गया। डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि होली पब्लिक स्कूल ऐच्छर के पास से इस ट्रक को घेर घारकर मय दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्करो को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्तगण द्वारा हरियाणा राज्य से अवैध शराब को कम दामो मे खरीद कर अवैध शराब को ट्रक मे भरे खादय साम्रगी के नीचे छिपाकर अवैध शराब को विभिन्न राज्यो मे तस्करी कर अवैध धन अर्जित किया जाता था। इन शराब तस्करों की पहचान ओमवीर पुत्र सेवती निवासी ग्राम तेहरा थाना इगलास जिला अलीगढ और इकबाल पुत्र मदनखान निवासी ग्राम सहरा खुर्द थाना इगलास जिला अलीगढ के रूप में हुई है। अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों के विरुद्ध थाना बीटा 2 पर मु0अ0सं0 173/20 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।