कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के आदेशानुसार कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और आरडब्लूए, संभ्रांत व्यक्तियों व आम जनता की सुरक्षा के दृष्टिगत एक नए कदम की पहल की गई है, जिसके अंतर्गत थाना विजयनगर, गाजियाबाद और थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर के तिगरी बॉर्डर पर 8 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। सीसीटीवी कैमरों के संचालन के लिए अलग से एक ऑफिस टिकरी बॉर्डर पर तैयार कराया गया है। सीसीटीवी कैमरे के साथ लाउडस्पीकर भी लगाए गए है जिनसे अनाउंसमेंट किया जा सके। पुलिस द्वारा इन सीसीटीवी कैमरों व लाउडस्पीकर की सहित से आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के साथ-साथ ट्रैफिक गतिविधियों पर नजर रखने में भी मिलेगी व आपराधिक गतिविधियों पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा।