छोटी.छोटी समस्याओं को लेकर थाने पर आते है, जिसमें उनकी समस्या को सुनकर थाना स्तर से ही निराकरण करना सुनिश्चित करें ताकि फरियादी को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पडेः आलोक सिंह
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ बनाने हेतु पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर आलोक कुमार सिंह द्वारा सैक्टर 108 नोएडा स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में समीक्षा बैठक कर समीक्षा की गई। जनपद के सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि रात्रि में चैकिंग पॉइंट/चौराहों पर संदिग्ध वाहनों को रोककर उनकी तलाशी लेते हुए सघन चेकिंग करने हेतु सहायक पुलिस आयुक्त एवं थाना प्रभारी प्रभावी कार्यवाई करें तथा स्ट्रीट क्राइम में वृद्धि न होने के लिए आवश्यक प्रभावी कदम उठाएं। साथ ही नागरिक/शिकायतकर्ता अपनी छोटी.छोटी समस्याओं को लेकर थाने पर आते है जिसमें उनकी समस्या को सुनकर थाना स्तर से ही निराकरण करना सुनिश्चित करें ताकि फरियादी को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पडे। उन्होंने बीट प्रणाली को और अधिक सशक्त करने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि सभी हल्का उप निरीक्षक, बीट आरक्षी अपने .अपने बीट क्षेत्र में भ्रमण कर स्थानीय नागरिकों से वार्ता कर अधिक से अधिक सूचनाएं एकत्रित करें तथा उनकी समस्याओं का निकारण कराना सुनिश्चित करें। जमीन संबंधी प्रचलित विवादों का चिन्हीकरण कर लें तथा दोनों पक्षों के विरुद्ध शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत धारा 147/107/116 दं0प्र0सं0 के अंतर्गत कार्यवाही कराकर भारी मुचलके से पाबंद कराना सुनिश्चित करें एवं डीजीपी महोदय द्वारा प्रेषित 26/20 का पूर्णरूप से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि.आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अधिक से अधिक संख्या में शस्त्रों/शस्त्र धारकों का सत्यापन कराने तथा निरोधात्मक कार्यवाही;गुण्डा, 107/116/151 दं0प्र0सं0द्ध में प्रभावी व गुणवत्तापरक कार्यवाई की जाए। साथ ही निरोधात्मक करवाई का वरिष्ठ अधिकारी नियमित अनुश्रवण करें। आगामी त्यौहार के सीजन के दृष्टिगत आतंकवादी घटनाओं से बचने हेतु महत्वपूर्ण संस्थाओं एवं बाजारों, मॉल्स, मैट्रो, बस अड्डों, मन्दिरों, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा गश्त/चैकिंग कर सुनिश्चित करें।