कॉस्टेबल से आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पा सुखवीर बैंसला एनकांउर स्पेशलिस्ट बने
मौहम्मद इल्यास-’दनकौरी’/कानून रिव्यू
नई दिल्ली
——————————————–दिल्ली पुलिस में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में जाने, जाने वाले इंस्पेक्टर सुखवीर बैंसला से भी बदमाशांं की रूह कांप उठती थी। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सुखवीर बैंसला ने एक से बढ कर एक बदमाशों को दबोच लिया और कई तो ऐसे रहे जिन्हें ढेर कर दिया गया। यदि इंस्पेक्टर सुखवीर बैंसला के अतीत पर गौर करें तो पता चलता है कि सुखवीर बैंसला का जन्म 14 मई 1963 को उत्तर प्रदेश के खेकडा क्षेत्र के गनौली
गांव में हुआ था। फिलहाल सुखवीर बैंसला दिल्ली के जमरूदपुर गांव में रह रहे हैं। सुखवीर बैंसला दिल्ली पुलिस में 16 सितंबर 1982 को कॉस्टेबल के तौर पर भर्ती हुए। इसके बाद उन्हें वर्ष 1990 में हैड कॉस्टेबल तथा वर्ष 2007 को हैड कॉस्टेबल से एएसआई और साथ ही 5 फरवरी 2013 को एएसआई से एसआई आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया। वर्ष 2007 से 2016 के बीच असाधरण कार्य के लिए चार बार पुरस्कार दिए गए। दिल्ली की स्पेशल टीम में रहते हुए सुखवीर बैंसला ने आतंकवादियों को धर दबोचा और कई कुख्यातों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इस बार 15 अगस्त 2018 स्वतंत्रता दिवस समारोह में अदम्य साहस के लिए इंस्टपेक्टर सुखवीर बैंसला को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया जा चुका है। इंस्पेक्टर सुखवीर बैंसला ने उत्तर प्रदेश में अपराध का पर्याय बन रहे मुन्ना बजरंगी को दबोचने के लिए तकरीबन 3 साल तक मुंबई में डेरा जमाए रखा और अंत में यह शिकार हाथ लगा और मुन्ना बजरंगी को दबोच लिया गया। मुन्ना बजरंगी ही नही सुखवीर बैंसला की टीम ने अब्दुल करीब उर्फ टूंडा जैसे कई खूखार आतंकवादियों को दबोच लिया। अब्दुल करीब उर्फ टुंडा जो दाउद इब्राहीम के साथ भी कर चुका है उसे उत्तराखंड में नैपाल बॉर्डर के पास से दबोचा गया। अब्दुल करीम उर्फ टुंडा हाफिज सईद और जकी उर रहमान के भी संपर्क में रहा है। अब्दुल करीम उर्फ टुंडा करीब 24 बम धमाकों का आरोपी का रहा है। वहीं दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से दाउद इब्राहीम के तीन गुर्गो को दबोच लिया। यह लोग शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी की हत्या की साजिश में शामिल रहे हैं। वसीम रिजवी को धमकी मिली थी और उन्होंने इस बात की खबर पुलिस को दी थी। इनमें आरिफ और सलीम बुलंदशहर कोतवाली के भूड क्षेत्र के हैं जब कि तीसरे आरोपी की पहचान अबरार के रूप में हुई है।
मोस्ट वांटेड आतंकवादियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे
————————————————————————————————————————-
दिनांक 22 मार्च 2014ः- दिल्ली स्पेशल सेल की टीम ने जिया-उर रहमान उर्फ वक्श पुत्र जलालुद्दीन निवासी मुस्तफाबाद, तहसील गजौरा, जिला तोबा टेक सिंह पंजाब पाकिस्तान को अजमेर राजस्थान से धर दबोचा। आतंकवादी जिया-उर रहमान उस वक्त अपने साथियों के से मिलने के लिए जयपुर जा रहा था। दबोचे गए इस आतंकवादी से स्पेशल टीम को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे और अपने साथियों के मौ0 मारूफ, वकार अजहर के जयपुर और साकिब अंसारी के जोधपुर में छिपे होने के बारे में जानकारी दी। आखिर स्पेशल टीम को फिर सफलता हाथ लगी और 25 मार्च 2014 इंडियन मुजाहिद्दीन के सरगना तहसीन अख्तर उर्फ मोनू को नेपाल बॉर्डर दार्जिलिंग पश्चिमी बंगाल से दबोच लिया गया।
दिनांक 20 जुलाई 2014ः- स्पेशल टीम ने सूचना मिलने पर अब्दुल सुभहान पुत्र सुलेमान निवासी गांव गुमाट बिहारी, तहसील फिरोजपुर जिरका, जिला नुहूं मेवात हरियाणा को सराय काले खां आईएसबीटी दबोच लिया। दबोचे गए आतंकी अब्दुल सुभहान ने कुबूल किया कि वह लश्करे तोयबा के लिए काम करता है। उसके साथी रशीद और शाहिद जो 7 दिसंबर 2013 को दबोच लिए गए थे उसके साथ भी आंतकी गतिविधियों में संलप्ति रहा है। दिल्ली और कई दूसरे राज्यों में इस तरह की आतंकी गतिविधियों संचालित की जाती थी।
दिनांक 05 सितंबर 2014ः– स्पेशल टीम ने सटीक सूचना के आधार पर अजीज निवासी पूना को सहारनपुर से दबोच लिया। आतंकवादी अजीज इंडियन मुजाहिद्दीन द्वारा घटित की गई आंतकी गतिविधियों में शामिल रहा है। स्पेशल सेल को पता चला कि अजीज का बहनोई मोहसीन चौधरी पाकिस्तान में बैठ कर आंतकी गतिविधियां चला रहे सरगना रियाज भट्टकल और इकबाल भट्टकल के संपर्क में है।
दिनांक 4 जून 2009ः- स्पेशल टीम ने लश्करे तोएबा के सरगना मौ0 उमर मदनी उर्फ उमर शमस उर्फ मदनी उर्फ मौलाना उमर को दबोच लिया गया। पुलिस ने इस आतंकी के कब्जे से ब्लेक कलर बैग,800 यूएस डॉलर, 50000 इंडियन फेक करंसी, 4067 नेपाली करंसी,नेपाली सिटीजनशिप कार्ड, डीएल, टैरेरिस्ट कोड मैटरिक्स, ट्रेन टिकिट, एसटीडी, आईएसडी कॉल स्लिप बरामद किए।
दिनांक 1 जुलाई 2009ः– दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने छोटा शकील गैंग के रामशंकर पुत्र रामलाल निवासी ग्राम व पोस्ट भटौरा जिला संतकबीरनगर उत्तर प्रदेश, पिंटू मंडल पुत्र हरि मंडल निवासी मोहननगर सागरपुर दिल्ली, मिर्जा मुख्तार हुसैन पुत्र दिलदार हुसैन निवासी जागेश्वरी ईस्ट मुंबई, दिलशाद हसन पुत्र सैयद हसन निवासी रामगढ जागेश्वरी ईस्ट मुंबई, नफीसुल हसन पुत्र नूर-उल- हसन अंसारी निवासीर सोमा शंकर वरली जागेश्वरी ईस्ट मुंबई, साजिद पुत्र शौकत अली निवासी पश्चिमी अंबर तलब रूडकी उत्तराखंड, बलजेश पुत्र सुमेर सिंह निवासी मितराव नजफगढ दिल्ली को दबोच लिया।
दिनांक 7 अगस्त 2009ः- स्पेशल टीम ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आंतकवादियों आशिक अली भट्ट पुत्र अब्दुल लतीफ भट्ट निवासी ग्राम,पोस्ट व थाना लौंग, जिला कठुवा, जम्मू एंड कश्मीर, जावेद अहमद टोंट्रे पुत्र गुलाम नबी टोंट्रे निवासी ग्राम मावार, थाना व तहसील हैंडवारा, जिला कूपवाडा, जम्मू एंड कश्मीर को दबोच लिया।
दिल्ली स्पेशल टीमः- इंडियन मुजाहिद्दीन के 11 आंतकवादियों जो पाकिस्तानी नागरिक थे और अलग अलग राज्यों में रह रहे थे टीम ने दबोच लिया और उनके कब्जे से एके-47, इंडियन फेक करंसी 2 लाख रूपये आदि आपत्तिजनक सामान बरामद किया। पुलिस ने खुलसा किया कि उक्त आतंक फैलाने के लिए हथियार बनाने में भी माहिर थे।
दिनांक 21 जून 2012ः- स्पेशल टीम ने सैयद जैबुद्दीन पुत्र सैयद जैकीउद्दीन निवासी गांव व पोस्ट बीड टाउन महाराष्ट्र को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट दिल्ली से दबोच लिया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि सैयद जैबुद्दीन लश्करे तोएबा के लिए काम करता है और जिसका संबंध 22-11-2011 के आतंकी हमले से भी रहा है। इसके अलावा इंडियन मुजाहिद्दीन के आंतकवादियों असद खान पुत्र जमशेद अली खान,इमरान खान पुत्र वाजिद खान निवासीगण महाराष्ट्र को भी दबोच लिया गया।
दिनांक 16 अगस्त 2013ः– दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने आतंका का पर्याय बने और 24 बम धमाकों के आरोपी अब्दुल करीब उर्फ टूंडा पुत्र महबुबूर रहमान निवासी पिलखुवा जिला गाजियाबाद को नैपाल बॉर्डर से दबोच लिया।
दिनांक 19 जनवरी 2016ः– स्पेशल टीम ने दिल्ली, एनसीआर और हरिद्वार अर्द्ध कुंभ में ताबाही मचाने की फिराक में थे, चार आतंकवादियों को धर दबोचा। जिनकी पहचान अखलार्कूर रहमान पुत्र मौ नसीम निवासी गांव भगवानपुर, लहंडौरा, उत्तराखंड, मौ0 ओसामा पुत्र नफीज अहमद निवासी गांव जोरासी लहंडौरा, उत्तराखंड, मौ0 अजीमुद्दीन पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी लहंडौरा, उत्तराखंड और मौ0 मेहराज पुत्र तजीमुल हुसैन निवासी ग्राम व पोस्ट लुधियाना पंजाब के रूप में हुई।
दिनांक 3 मई 2016ः– टीम ने जेश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी साजिद पुत्र निजामुद्दीन निवासी चांद बाग दिल्ली, समीर अहमद पुत्र मुफीक निवासी लोनी, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, साकिर अंसारी पुत्र सैयद हसन निवासी देवबंद उत्तर प्रदेश का दबोच लिया। दबोचे गए यह तीनों आतंकवादी मौलाना मसूद अजहर से सीधे संपर्क रहे थे।
दिनांक 3 जून 2016ः– स्पेशल टीम ने छोटा शकील गिरोह के खूंखार अपराधियों में जुनैद चौधरी पुत्र असद अली भगीरथ विहार दिल्ली, यूनुस पुत्र यूसुफ निवासी इस्लामाबाद बुलंदशहर, रोगर रॉबिनसन पुत्र आरवी रोबिनसन रोहणी दिल्ली, मनीष पुत्र मूलचंद निवासी ग्राम चिपियाना, जिला गौतमबुद्धनगर, उत्तर प्रदेश को दबोच लिया। पुलिस ने खुलासा कि उक्त लोग स्वामी चक्रपाणि जी महाराज की हत्या करना चाहते थे।
दिनांक 2 अक्टूबर 2016ः– आईएसआईएस केरला मॉडयूल के मनसीद पुत्र मोहम्मद निवासी तमिलनाडु, अबु बशीर निवासी तमिलनाडु,सवालिह मोहम्मद पुत्र थहा मोहम्मद निवासी चेन्नई, शाफवान पी पुत्र हमजा निवासी केरल, जसिम एनके पुत्र अब्दुल्लाह निवासी केरल, रमसहाड नंगीलेन कंडीयिल पुत्र अशरफ निवासी नंगीलेन को दबोच लिया।
दिनांक अप्रैल 2017ः– स्पेशल टीम, दिल्ली पुलिस और यूपी एंटी टैरेरिस्ट स्कॉयड ने ज्वांइट ऑपरेशन में मौ0 फैजान मौ0 फारूख निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश, मौ0 मुज्जमिल पुत्र मौ0 फारूख निवासी जिला उन्नाव, उत्तर प्रदेश, अहतशामुल हक पुत्र अलाउद्दीन निवासी बरेली, उत्तर प्रदेश, मौ. निजाम पुत्र शमशाद अहमद निवासी नहटौर, तहसील धामपुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश को दबोच लिया।
दिनांक 1 जुलाई 2017ः– स्पेशल टीम ने इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से आईएसआईएस के शहाजहां वैल्वा कंउे पुत्र अहमद हाजी कट्टीनडाविडा निवासी केरल को दबोच लिया।
दिनांक 20 जनवरी 2018ः– स्पेशल टीम ने अहमदाबाद बम धमाकों के मास्टर मांइड व मोस्ट वांटेड अब्दुल सुभान कुरैशी निवासी मुंबई को दबोच लिया। अब्दुल सुभान कुरैशी इंडियन मुजाहिद्दीन और सिम्मी का को- फाउंडर रहा है।
दिनांक 13 फरवरी 2018ः– दिल्ली स्पेशल सेल टीम ने इंडियन मुजाहिद्दीन के मोस्ट वांटेड टैरेरिस्ट अरिज खान निवासी आजमगढ को दबोच लिया। अरिज की गिरफ्तारी पर 15 लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
———————————————————————————————————————————————————————————————————————————–
पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यातों को एनकाउंटर में मार गिराया
दिनांक 6 मार्च 2007ः– दिल्ली स्पेशल सेल टीम के साथ इंस्पेक्टर सुखवीर बैंसला ने कुख्यात बदमाश रामधन उर्फ लीला पुत्र दयानंद निवासी गांव फरमाना, थाना मेहाम, हरियाणा को गोरखपुर में एनकाउंटर में ढेर कर दिया। कुख्यात रामधन पर मर्डर, इरादा-ए- कत्ल, डकैती और लूट जैसे 20 संगीन मामलों में शामिल रहा है और हरियाणा पुलिस की ओर से उस पर 35000 का इनाम घोषित किया गया था।
दिनांक 7 सिंतबर 2007ः– स्पेशल सेल टीम और एसओजी ने मिल कर हरिद्वार उत्तराखंड में सुरेश त्यागी उर्फ आकाश उर्फ वीरेंद्र उर्फ विकास पुत्र लखीराम त्यागी निवासी गांव घसौली गन्नौर सोनीपत को मार गिराया। सुरेश त्यागी पर उत्तराखंड पुलिस की ओर से 20000 का इनाम घोषित कर रखा था।
दिनांकः-24 अक्टूबर 2013ः– स्पेशल टीम ने दिल्ली और हरियाणा के तीन खूंखार बदमाशों सुरेंद्र मलिक निवासी ग्राम दबोधा जिला बहादुरगढ, हरियाणा, अलोक गुप्ता निवासी कन्नौज उत्तर प्रदेश, दीपक गुप्ता निवासी उत्तम नगर दिल्ली को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। यह तीनो लोग दिल्ली पुलिस कॉस्टेबल रामकिशन की हत्या में वांछित चल रहे थे। दिल्ली पुलिस ऑफ कमिश्नर की ओर से इन लोगों की गिरफ्तारी पर 7 लाख और दूसरा 1 रूपये का इनाम घोषित किए गए थे।
———————————————————————————————————————————————————————————————————————————–
इंस्पेक्टर सुखवीर बैंसला ने बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचाया
दिनांक 28 मई 2007ः– दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने कालिंदी कुंज इलाके से नरेंद्र उर्फ नंदू उर्फ रावण पुत्र छत्तर सिंह उर्फ छतरू निवासी नगंला नैनसुख थाना दादरी को दबोच लिया। नंदू उर्फ रावण थाना दादरी का हिस्ट्रीशीटर बदमाश रहा था और जिस पर हत्या, लूट, हत्या के प्रयास जैसे 22 मामले पंजीकृत थे।
दिनांक 17 अक्टूबर 2007ः- स्पेशल टीम ने इंटरनेशनल ब्लैक स्पाडर ग्रुप के कुख्यात मिलन लामा उर्फ संदीप पाठक उर्फ पासांग पुत्र बहादुर तमंग निवासी कोमला माई नगर पालिका,गांव भिमन, जिला सिंदूली, जनकपुरी अंचल नेपाल को दबोच लिया। मिलन लामा इंटरनेशनल ब्लैक स्पाडर ग्रुप का खूंखार सरगना रहा था। इस गैंग का आतंक भारत में रहा, यही कारण रहा कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर की ओर से मिलन लामा की गिरफ्तारी पर 50000 का इनाम घोषित किया गया था।
दिनांक 29 नवंबर 2009ः– स्पेशल टीम ने कॉन्ट्रेक्ट किलर और उत्तर भारत में अपराध का पर्याय बने रहे प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी पुत्र पारस नाथ सिंह निवासी जौनपुर को मुंबई से दबोच लिया। मुन्ना बजरंगी को पकडने के लिए इंस्पेक्टर सुखवीर बैंसला को मुंबई में करीब 3 साल तक डेरा जमाए रखना पडा। मुन्ना बजरंगी पर उस समय 18 से अधिक मामले मर्डर, एटेंपट टू मर्डर, एक्सटॉर्सन और रौबरी के मामले उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज किए गए थे। मुन्ना बजरंगी पर पुलिस की ओर से 5 लाख रूपये और सीबीआई की ओर से 2 लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
दिनांकः- 27 दिसंबर 2010ः– स्पेशल टीम ने खूंखार गैंगस्टर भूपेंद्र सिंह वोहरा पुत्र जीवन सिंह वोहरा निवासी ज्वालाखेल, जिला ललितपुर, काठमांडू, नेपाल को लोधी कालौनी दिल्ली से दबोच लिया। खूंखार बदमाश भूपेंद्र सिंह पर उत्तराखंड पुलिस की ओर से 1 लाख और दिल्ली पुलिस की ओर से 50 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
दिनांकः- 20 जून 2011ः– स्पेशल टीम ने थाना हर्ष विहार दिल्ली में हुए डबल मर्डर केस में फरार चल रहे दिनेश रावल को ग्रेटर नोएडा के परी चौक से दबोच लिया। दिनेश रावल पर दिल्ली पुलिस ऑफ कमिश्नर ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था।
दिनांक 12 जनवरी 2012ः- दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने रिजवान पुत्र राशीद अंसारी निवासी नई बस्ती, रूद्रपुर, जिला उधम सिंह नगर, उत्तराखंड जो कि शौकत पाशा गैंग में कॉन्ट्रेक्ट किलर था, दबोच लिया। रिजवान की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ऑफ कमिश्नर की ओर से 1 लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
दिनांक 8 अप्रैल 2013ः– स्पेशल टीम ने चांदवीर पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम, तहसील व जिला झज्जर, हरियाणा दबोच लिया। चांदवीर की दिल्ली पुलिस डबल मर्डर में सरगर्मी से तलाश थी और उसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ऑफ कमिश्नर की ओर से 1 लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
दिनांक 24 मार्च 2015ः- स्पेशल टीम ने मर्डर को अंजाम देने वाले मौ0 दानिश जमाल पुत्र जमाल अहमद निवासी ग्राम अकबरपुर जोझा, गुलावठी, जिला बुलंदशहर और दीपक सिरोही पुत्र रामवीर सिंह, निवासी गांव शेरा, थाना बीबी नगर, जिला बुलंदशहर को दबोच लिया। इन दोनों की गिरफ्तारी पर 50 हजार और 1 लाख रूपये के इनाम घोषित किए गए थे।
दिनांक 22 अप्रैल 2015ः- स्पेशल टीम ने सुरेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र पूरन सिंह बिस्ट निवासी उरी एनक्लेव दिल्ली को दबोच लिया। दिल्ली पुलिस को सुरेंद्र बिस्ट की लूट के मामले में तलाश थी और उस पर पुलिस द्वारा 50 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
दिनांक 2 अगस्त 2015ः- स्पेशल टीम ने खूंखार अपराधी चंदवेश्वर यादव पुत्र बलदेव यादव निवासी ग्राम देवन्या जिला गया, बिहार को दबोच लिया। झारखंड सरकार की ओर से चंदवेश्वर यादव की गिरफ्तारी पर 5 लाख रूपये के इनाम घोषित किया गया था।
दिनांक 12 अगस्त 2017ः– दिल्ली पुलिस के 1 लाख के इनामी खूंखार बदमाश जितेंद्र पुत्र अमरिक सिंह निवासी झंगोला दिल्ली को स्पेशल टीम ने दबोच लिया।
दिनांक 13 सितंबर 2017ः- स्पेशल टीम ने दिल्ली पुलिस के 75000 के इनामी बदमाश प्रदीप यादव पुत्र बच्चा यादव निवासी बिहार को दबोच लिया।