नई संविधान पीठ जस्टिस भूषण और नजीर शामिल
कानून रिव्यू/नई दिल्ली
————————————-अयोध्या मामले पर सुनवाई के लिए नई संविधान पीठ का गठन किया गया है जिसमें अब जस्टिस भूषण और नजीर सुनवाई करेंगे। अयोध्या मामले पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने पांच जजों की नई संविधान पीठ बनाई है। इसमें जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नजीर को भी शामिल किया गया है। नई पीठ में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई,जस्टिस एसए बोबड़, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड,जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर शामिल हैं। इस मामले की सुनवाई 29 जनवरी को सुबह 10 बजे से होगी। पुरानी बैंच में जस्टिस यूयू ललित के नाम पर आपत्ति जताई गई थी। इसके बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। इससे पहले अयोध्या मामले पर सुनवाई के लिए 10 जनवरी की तारीख तय की गई थी और इनमें चीफ जस्टिस के अलावा जस्टिस चंद्रचूड, जस्टिस बोबड़े और जस्टिस ललित व जस्टिस एनवी रमण के नाम थे। न्यायमूर्ति एन वी रमण भी नयी पीठ का हिस्सा नहीं हैं। वह 10 जनवरी को जिस पीठ ने मामले पर सुनवाई की थी, उसमें शामिल थे। नई पीठ में एकमात्र मुस्लिम सदस्य न्यायमूर्ति एस ए नजीर सदस्य हैं। उच्चतम न्यायालय रजिस्ट्री ने विभिन्न पक्षों को भेजे गए नोटिस में कहा कि अयोध्या विवाद मामला गुरुवार 29 जनवरी 2019 को प्रधान न्यायाधीश की अदालत में संविधान पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जाएगा।