कानून रिव्यू/नई दिल्ली
————————-अयोध्या बाबरी मस्जिद राम मंदिर विवाद की सुनवाई अब 10 जनवरी 2019 से की जाएगी। सुनवाई करने वाली संविधान पीठ में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई,जस्टिस एसए बोबडे,जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ हैं। अयोध्या मामले की सुनवाई संविधान पीठ द्वारा किए जाने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने सर्कुलर भी जारी कर दिया है। सुनवाई करने वाली बैंच में चीफ जस्टिस के अलावा वे चार जज हैं जो भविष्य में चीफ जस्टिस बनेंगे, इसमें कोई मुस्लिम जज नहीं है। पूर्व में सुप्रीम कोर्ट ने तय किया था कि अयोध्या मामले की सुनवाई अब 10 जनवरी को नई बेंच करेगी। इस पीठ का गठन 10 जनवरी से पहले किए जाने की बात कही गई थी। 8 जनवरी 2019 को इस पीठ का गठन कर दिया गया। सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की बेंच ने पिछली सुनवाई मुश्किल से आधा मिनट में खत्म कर दी थी। सुनवाई में कहा था कि नई बेंच अब इस मामले में आगे का आदेश जारी करेगी। इसके साथ ही यह भी साफ हो गया था कि नई बेंच ही तय करेगी कि मामले की सुनवाई कब से की जाए। नई बैंच ही यह फैसला करेगी कि मामले की सुनवाई नियमित की जाएगी या नहीं?