कानून रिव्यू/ थाना बीटा- 2
1. दिनांक 07.12.2021 को थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत प्रातः लगभग 03ः30 बजे यमुना एक्सप्रेस जेवर से नोएडा की तरफ जाने वाले रास्ते पर एचपी पेट्रोल पंप से पहले कंटेनर संख्या यूपी 81 बीटी 0368 की दुर्घटना किसी अज्ञात वाहन से हो गयी, जिसमें उक्त कंटेनर के ड्राइवर चंद्रवीर उर्फ रवि उर्फ रविंदर पुत्र अजय पाल सिंह निवासी मानपुर थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ की मौके पर ही मृत्यु हो गई, मृतक के शव को पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया, कंटेनर मालिक व मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गयी।
2. प्रातः लगभग 05ः30 बजे कंटेनर नंबर यूपी 13 बीटी 7447 की दुर्घटना ट्रेक्टर 3230 न्यू हॉलैंड के साथ हुई जिसमें ट्रेक्टर में (1) शाबू पुत्र बाबू निवासी गांव मेहमदाबाद थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर आयु 42 वर्ष (2) साबिर पुत्र बाबू निवासी गांव मेहमदाबाद थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर (3) ईक्सर पुत्र इकराम निवासी गांव अनवर गंज थाना रबूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर (4) आस मोहम्मद पुत्र नौसेर निवासी गांव अनवर गंज थाना रबूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर बैठे थे जिनमें से शाबू व ईक्सर को गंभीर चोटें आई हैं , जिनको इलाज के लिये कैलाश अस्पताल ग्रटर नोएडा भेजा गया जिसमे शाबू पुत्र बाबू निवासी गांव मेहमदाबाद थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर आयु 42 वर्ष की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी तथा कंटेनर में सवार (1) टिंकू पुत्र रथचेड़ा सिंह निवासी गांव जागीराबाद बुलंदशहर (2) इरफान पुत्र आफताब निवासी गांव जागीराबाद जनपद बुलंदशहर बैठे थे जिन्हे मामूली चोटे आई है जिनका इलाज भी कैलाश अस्पताल ग्रेटर नोएडा में हो रहा है ।
3. इसके उपरांत प्रातः लगभग 05ः40 बजे बस संख्या यूपी 43 एटी 1435 अज्ञात वाहन से टकरा गई जिसमें बस के किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई सभी यात्रीगणों को सकुशल उनके गंतव्य स्थान पर जाने के लिए दूसरे वाहनों में सकुशल बैठा दिया गया है ।