कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
थाना सैक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर.35 स्थित मोरना गांव में अवसादग्रस्त युवक ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजनों ने शव को पंखे से लटका देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस के मुताबिक मोरना गांव निवासी 35 वर्षीय इरशाद काफी दिनों से अवसाद में चल रहा था। बुधवार को वह अपने कमरे में सोने के लिए चला गया जबकि पत्नी वह बच्चे अलग कमरे में सो रहे थे। सुबह जब पत्नी उसको जगाने के लिए उनके कमरे में पहुंची तो कमरे के गेट बंद थे। काफी देर आवाज लगाने के बाद भी इरशाद ने गेट नहीं खोले। उन्हें गेट से झांककर देखा तो वह पंखे से लटका था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसएचओ सेक्टर.24 रामेश्वर सिंह ने बताया कि युवक डिप्रेशन का शिकार था। इसके चलते आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है।