कानून रिव्यू/ गौतमबुद्धनगर
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह के निर्देशानुसार सभी सम्बन्धित अधिकारीगण अपने-अपने ज़ोन में मतदान केंद्रों पर जाकर कर रहे हैं। मुआयना व बूथ सम्बन्धी तैयारियों को समय से पूरा करने के सम्बन्ध में कर रहे हैं। जनपद में भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर कमिश्नरेट के अधिकारीगण जुटे तैयारियों में पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव को भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से चुनाव सम्बन्धी सभी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा विशाल पाण्डेय ने थानाध्यक्ष बीटा-2 व संबंधित चौकी प्रभारी को पुलिस बल के साथ मतदान केंद्रों का गहन स्थल निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान प्रज्ञान स्कूल, गामा 1 व गामा 2 का भ्रमण किया गया। मतदान केंद्र में आने वाले मोहल्ले वालों मीटिंग की गई। उस क्षेत्र में निवास करने वाले एचएस, शरारती तत्वो, अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई हुई एवं संबंधित को निर्देशित किया गया। तथा सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय सेन्ट्रल नोएडा पीतम पाल सिंह द्वारा थाना सूरजपुर क्षेत्रान्तर्गत डेल्टा 1, डेल्टा 2, मोहियारपुर, गढी शहदरा, सेक्टर 144 के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर चार दिवारी को, केन्द्रों पर लाईट को चैक किया गया तथा आवश्यक लाईट की सुविधा उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। सभी मतदान केन्द्रों पर प्रवेश व निकास के रास्ते का प्रबन्ध व आने जाने के रास्तों को चैक करते हुए मतदाता की सुविधा के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए कहा गया। मतदान केन्द्रों पर थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को चुनाव आयोग से प्राप्त आदेशों-निर्देशों का भली-भांति पालन करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये।