कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमश् के तहत माननीय जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर के दिशा.निर्देशन में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में एंव जयहिंद कुमार सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में जेवर पब्लिक स्कूल तहसील जेवर, गौतमबुद्वनगर के प्रांगण में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता कर रहे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर सचिव जयहिंद कुमार सिंह द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनायें जैसेः पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सेवा/सहायता उपलब्ध कराना, उ0प्र0 पीडित क्षतिपूति योजना 2014 के अन्तर्गत पीडित/पीडित पक्ष को क्षतिपूर्ति धनराशि प्रदान कराना, न्यायालयों में मुकदमों के बोझ व पक्षकार को सुलभ न्यायालय उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से मध्यस्थता द्वारा वादों को निस्तारण कराना तथा नियमित अन्तराल पर आयोजित लोक अदालतों के माध्यम से वादों का निस्तारण कराना आदि विषयों के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई। शिविर में उपस्थित बाह्य न्यायालय जेवर की पीठासीन अधिकारी सुश्री निमिषा गुप्ता द्वारा उपस्थित छात्र.छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुये मन लगाकर पढने तथा शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बाबत जानकारी दी गई। शिविर में समाज कल्याण विभाग से उपस्थित ए0डी0ओ0 लक्ष्मण सिंह द्वारा शासन द्वारा संचालित योजनाओं जैसेः जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लाभ, वृद्धा पेंशन योजना, राजकीय पारिवारिक लाभ योजना, दिव्यांग पेंशन योजना तथा दिव्यांगजन को रेल, बस व आरक्षण द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे लाभ, कन्या सुमंगला योजना, विवाह अनुदान योजना, स्वच्छ भारत अभियान व विद्यार्थियों के लिये छात्रवृत्ति प्राप्त करने के संबंध में औपचारिकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। श्रीमती ज्योतषना सिंह नायब तहसीलदार जेवर द्वारा मतदान का प्रयोग करने तथा प्राकृतिक आपदा के संबंध में शासन द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं के बाबत जानकारी दी गई। यह भी बताया कि शासन द्वारा संचालित प्राकृतिक आपदा के अन्तर्गत 4 लाख तक प्रतिकर की धनराशि पीडित को दिए जाने का प्रावधान है। इस के साथ विधवा पेंशन योजना व मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला को भी पेंशन शासन द्वारा उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान है। प्रभारी बी0डी0ओ0 जेवर आलोक रंजन द्वारा प्रत्येक गांव में खेल के मैदान व पुस्तकालय की सुविधा दिये जाने के बाबत बताया गया। शिविर में सुश्री निमिषा गुप्ता, सिविल जज जू0डि जेवर, आलोक रंजन प्रभारी बी0डी0ओ0 जेवर, लक्ष्मण सिंह ए0डी0ओ0 समाज कल्याण विभाग जेवर, श्रीमती ज्योत्सना सिंह नायब तहसीलदार जेवर, श्रीमती अनीता गुप्ता रिवेकन्यू इंस्पेक्टर जेवर के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं अधिक संख्या में छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमश् के तहत डा0 धर्मवीर सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक गौतमबुद्वनगर की अध्यक्षता में े आदर्श इंटर कॉलिज स्थित ग्राम रन्हेरा जेवर गौतमबुद्वनगर के प्रांगण में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से उपस्थित छात्राओं को सर्व शिक्षा अभियानए बालिकाओं की प्राथमिक शिक्षा के लिये राष्ट्रीय कार्यक्रम, मिड डे मील योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओं,कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसके साथ साथ बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस, गुड टच बैड टच, शिक्षा के अधिकार, भ्रुण हत्या, घरेलू हिंसा आदि विषयों पर भी जानकारी उपलब्ध कराई गई। शिविर में डा0 धर्मवीर सिहं जिला विद्यालय निरीक्षक गौतमबुद्वनगर के साथ विद्यालय प्रधानाचार्य रवि कुमार और स्कूल स्टाफ व अधिक सख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमश् के तहत माननीय जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर के दिशा.निर्देशन में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में यदूवंश कुमार तहसीलदार सदर गौतमबुद्वनगर के दिशा.निर्देशन में राजेन्द्र प्रसाद इंटर कॉलिज स्थित ग्राम बिलासपुर तहसील सदर गौतमबुद्वनगर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित जनसामन्य को शासन द्वारा संचालित योजनाओं जैसे राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, शादी अनुदान योजना, मुख्यमत्री सामूहिक विवाह योजना, वृद्धापेशन योजना, विधवा पेशन योजना, वरिष्ठ नागरिकों के भरण.पोषण के अधिकार आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा संचालित योजनाओं जैसे निःशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत, स्थाई लोक अदालत, मध्यस्थता द्वारा वादों को आपसी सहमति से निपटाने आदि के बारे में भी जनसामान्य को जानकारी उपलब्ध कराई गई। शिविर में यदूवंश कुमार वर्मा तहसीलदार सदर के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं अधिक सख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। . आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत माननीय जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर के दिशा.निर्देशन में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में एंव हरशरन शर्मा सहायक विकास अधिकारी की अध्यक्षता में े ग्राम दौलारजपुरा तहसील सदर गौतमबुद्वनगर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, शादी अनुदान योजना, मुख्यमत्री सामूहिक विवाह योजना, वृद्धापेशन योजना, विधवा पेशन योजना, वरिष्ठ नागरिकों के भरण.पोषण के अधिकार आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा संचालित योजनाओं जैसे निःशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत, स्थाई लोक अदालत, मध्यस्थता द्वारा वादों को आपसी सहमति से निपटाने आदि के बारे में भी जनसामान्य को जानकारी उपलब्ध कराई गई। शिविर में हरशरन शर्मा सहायक विकास अधिकारी, संजीव कुमार निम ग्राम विकास अधिकारी गौतमबुद्वनगर, मस्कूर अली ग्राम प्रधान दौलारजपुरा के साथ अधिक सख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।