एल0ई0डी0 मोबाईल वैन द्वारा जनपद गौतमबुद्वनगर में तहसील मुख्यालय, ब्लाॅक व ग्रामो में डोर टू डोर अभियान व विधिक साक्षरता शिविर संपन्न
कानून रिव्यू /गौतमबुद्धनगर
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्चुअल माध्यम से समस्त विधि विद्यालयों एवं विश्वविद्यालियों के साथ बैठक का आयोजन तथा एल0ई0डी0 मोबाईल वैन द्वारा जनपद गौतमबुद्वनगर में तहसील मुख्यालय, ब्लाॅक व ग्रामो में डोर टू डोर अभियान व विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया ।
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत माननीय जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर की अध्यक्षता में आज विधि विद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं डीन से बर्चुअल माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में माननीय जनपद न्याायाधीश, श्री अशोक कुमार सप्तम द्वारा विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयो में स्थापित लीगल एंड क्लीनिक को सक्रिय से प्रतिभाग करने हेतु तथा ’’आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत जनपद गौतमबुद्वनगर में डोर टू डोर अभियान चलाने एवं विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किये जाने हेतु सभी को निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश, श्री अशोक कुमार सप्तम के साथ श्री पुष्पेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिला जज, श्री राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, श्रीमती ऋचा उपाध्याय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री सुशील कुमार, सिविल जज सि0डि0, श्री जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व समस्त लाॅ काॅलिज एवं यूनिर्वसिटी के कुलपति/डीन उपस्थित रहे।
1- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तहसील सदर व दादरी के गांवों में एल0ई0डी0 मोबाईल वैन के माध्यम से डोर टू डोर अभियान का किया आयोजन।
’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ कार्यक्रम के तहत माननीय जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर की दिशा-निर्देशन में तथा श्री जयहिंद कुमार सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में आज एल0ई0डी0 वैन तहसील सदर व दादरी के गांवो में जनसामान्य को विधिक सेवा/जागरुकता व विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओ को ग्रामीणजनों के मध्य पहुचाने हेतु भेजा गया। 01 एल0ई0डी0 मोबाईल वैन द्वारा तहसील सदर गौतमबुद्वनगर के अंतर्गत ग्रामीणों में जनसामान्य के मध्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं को डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों तक पहुचाया गया। एल0डी0डी0 मोबाईल वैन द्वारा तहसील संदर गौतमबुद्वनगर के 17 गांवो का भ्रमण किया गया तथा करीब 02 लाख लोगो ने एल0ई0डी0 मोबाईल वैन के माध्यम से विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं को सुना गया तथा 02 (दूसरी) एल0ई0डी0 मोबाईल वैन तहसील दादरी जनपद गौतमबुद्वनगर के 10 गावों का भ्रमण करते हुये लगभग 1.5 लाख लोगो को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया, इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर ग्रामीणो को विधिक सहायता/सेवा/जागरुक किया गया। इस अवसर पर तहसील के लेखपाल सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर के पराविधिक स्वंय सेवक उपस्थित रहे।
2- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर द्वारा आयोजित डोर टू डोर अभियान एवं विधिक सेवा कार्यक्रम/शिविर। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमश् के तहत श्री जयहिंद कुमार सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में आज जिला मुख्यालय पर मध्यस्थता केन्द्र पर उपस्थित वादकारियों के मध्य विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित वादकारीगणों व जनसामान्य को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओ ंके संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई। कुंवर सिहं यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी गौतमबुद्धनगर की अध्यक्षता में ब्लाक जेवर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थितगण को शासन द्वारा संचालित योजनाओ के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई। जिला पंचायत राज अधिकारी गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार श्रीमती अर्चना कुमार बी0डी0ओ0 दादरी की अध्यक्षता में आज ग्राम खटाना, धीरखेडा, कलौदा, वैदपुरा, नई बस्ती, मुख्तयानी, दतावली में डोर टू डोर अभियान एवं विधिक सेवा/जागरूकता /साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित जनसामान्य को शासन द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं जैसे निःशुल्क कानूनी सहायता, लोक अदालत, आम आदमी बीमा योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई। शिविर में श्री कुवंर सिंह यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जिला पंचायत राज अधिकारी गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार श्रीमती नेहा सिंह बी0डी0ओ0 बिसरख की अध्यक्षता में ग्राम खगोडा, दुरयाई, गिरधरपुर, कनावनी, मकसूदपुर आदि गांवों में डोर टू डोर जाकर जनसामान्य को विधिक सेवा प्राधिक रण द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई तथा शासन द्वारा उनके हित में संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसके अतिरिक्त जिला आपूर्ति अधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम सूरजपुर, कनारसी में डोर टू डोर अभियान एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविरों विभागों के पदाधिकारियों सहित अधिक संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।