जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में बाह्य न्यायालय जेवर के पीठासीन अधिकारी द्वारा आयोजित विधिक सेवा कार्यक्रम
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमश् के तहत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणए लखनऊ के निर्देशों के अनुक्रम में एवं माननीय जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर के दिशाण्निर्देशन में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान बाह्य न्यायालय जेवर के पीठासीन अधिकारी कु0 निमिषा गुप्ता सिविल जज जू0डि0 द्वारा बाह्य न्यायलयए जेवरए गौतमबुद्वनगर के प्रांगण में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से न्यायालय में उपस्थित वादकारियों को भ्रुण हत्या, घरेलू हिंसा आदि विषयों पर जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसके साथ साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सचांलित योजनाओं जैसे लोक अदालतों के महत्व, निःशुल्क विधिक सहायता, स्थाई लोक अदालत, मध्यस्थता केन्द्र आदि के संबंध में भी जानकारी उपलब्ध कराई गई। शिविर में कु0 निमिषा गुप्ता, सिविल जज जू0डि0ए जेवर, गौतमबुद्वनगर के साथ न्यायालय स्टाफ व वादकारीगण उपस्थित रहे। जब कि दूसरा कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में तहसीलदार सदर, के ग्राम लडपुरा में विधिक सेवा कार्यक्रम आयोजित हुआ। शिविर में उपस्थित जनसामन्य को शासन द्वारा संचालित योजनाओं जैसे राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, शादी अनुदान योजनाए मुख्यमत्री सामूहिक विवाह योजना, वृद्धापेशन योजना, विधवा पेशन योजना, वरिष्ठ नागरिकों के भरणण्पोषण के अधिकार आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा संचालित योजनाओं जैसे निःशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत, स्थाई लोक अदालत, मध्यस्थता द्वारा वादों को आपसी सहमति से निपटाने आदि के बारे में भी जनसामान्य को जानकारी उपलब्ध कराई गई। शिविर में यदूवंश कुमार वर्मा, तहसीलदार सदर, के साथ अधिक सख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में उपस्थितगण से शिविर में प्राप्त कराई गई जानकारी को जनसामान्य तक पहुंचाने हेतु अपील की गई। वहीं तीसरा कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक जेवर के ग्राम डुढेरा में विधिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया । इस शिविर में उपस्थित जनसामान्य शासन द्वारा लोक कल्याण हेतु चलायी जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे आवास, पेंशन, पशुपालन शौचालय, स्वच्छता अभियान, आशाबहुओं के कार्य, आगनबाडी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायतो में नियुक्त सचिवों के कार्य आदि योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। शिविर में खण्ड विकास अधिकारी के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे।