सेक्शन 59 खराब तरीके से तैयार किया गया
कानून रिव्यू/नई दिल्ली
————————- आधार एक्ट की एक शर्त को सुप्रीम कोर्ट ने गलत बताया है। इसके तहत एक्ट के पिछली तारीख से लागू होने से पहले के भी सभी बायोमीट्रिक एनरोलमेंट को कानूनी तौर पर मान्य करार दिया गया है। कोर्ट ने कहा कि यह शर्त गलत तरीके से लिखी गई है। आधार एक्ट 2016 में आया था। जबकि सरकार ने अपनी महत्वकांक्षी आधार योजना के तहत 2010 से लोगों का एनरोलमेंट शुरू कर दिया था। अगर कोर्ट वैध मानी गई इस शर्त को स्वीकार नहीं करता है तो आधार एक्ट से पहले के सभी एनरोलमेंट कानून की नजर में संदिग्ध बन जाएंगे। आधार एक्ट के सेक्शन 59 में 2016 से पहले के सभी मामलों में सहमति मानी गई है। जब बिना किसी कानून की ताकत के लोगों के बायोमीट्रिक एकत्र किए गए थे। आधार की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई कर रही पांच जजों की बेंच की अगुवाई कर रहे देश के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा कि सेक्शन 59 खराब तरीके से तैयार किया गया है। हमारे लिए यह मानना बहुत मुश्किल है कि मूलभूत अधिकारों के साथ समझौता किया जा सकता है या उन्हें हटाया जा सकता है। बेंच को यह भी बताया गया है कि 2010 में आधार के शुरुआती दौर में एनरोलमेंट फॉर्म पर बायोमीट्रिक का कोई जिक्र नहीं था। अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने कहा कि एनरोलमेंट का फॉर्म में जिक्र नहीं होने के बावजूद किसी भी व्यक्ति को बिना बायोमीट्रिक के आधार के लिए एनरोल नहीं किया गया। कोर्ट को बताया गया कि आधार का एनरोलमेंट फॉर्म तीन बार बदला गया था और बायोमीट्रिक की जानकारी बाद में इसमें शामिल की गई थी। अटॉर्नी जनरल 2016 से पहले के आधार को कोर्ट की ओर से गैर कानूनी और अमान्य घोषित करने के खिलाफ अब बहस कर रहे हैं। अगर कोर्ट यह घोषणा करता है तो 2016 से पहले लोगों से लिए गए सभी बायोमीट्रिक को नष्ट करना होगा। सरकार इस मुश्किल से बचना चाहती है। वेणुगोपाल ने कहा कि यह एक बेकार का काम होगा। इसके बाद सरकार को दोबारा डेटा लेना होगा। अटॉर्नी जनरल ने अपनी दलीलें पूरी कर लीं है। एडिशनल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता अपनी दलीलें जारी रखेंगे।