हयात होटल केस में पटियाल हाउस कोर्ट सख्त
कानून रिव्यू/नई दिल्ली
————————- हयात होटल केस में पटियाला हाउस कोर्ट सख्त हो गया है और जिससे आशीष पांडे की जमानत याचिका खारिज हो गई है। आशीष पांडे को पटियाल हाउस कोर्ट की ओर से पिछली सुनवाई के दौरान 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया था। आशीष पांडेय होटल हयात में अपनी महिला दोस्तों के साथ पिस्टल निकालकर एक जोड़े को धमकाते कैमरे में कैद हुआ था। ये वीडियो वायरल होने के बाद से ही मामले ने तूल पकड़ लिया। आशीष ने आरोप लगाया कि उनका मीडिया ट्रायल किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि उस स्थिति में वह पीड़ित थे और सिर्फ नेता का बेटा होने के कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। आशीष ने कहा, “नेता का बेटा होने अपराध नहीं है. मेरे खिलाफ कोई केस भी नहीं है. पिछले 20 साल से मेरे पास हथियार है. मैं सरेंडर करूंगा और चाहता हूं कि मीडिया होटल के सीसीटीवी फुटेज को देखे.“