कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
थाना बीटा-.2 क्षेत्र के एलजी चौक के पास एक इंजीनियर के साथ मारपीट कर लूटपाट के मामले में दो होमगार्ड को गिरफ्तार किया गया है तथा फरार दो होमगार्ड की तलाश की जा रही है। अपर पुलिस उपायुक्त जोन-3 विशाल पांडे ने बताया कि मूल रूप से बनारस जनपद के रहने वाले आशुतोष राय बुधवार को ग्रेटर नोएडा स्थित एक कंपनी में साक्षात्कार देने आए थे। सूरजपुर से वह एलजी चौक तक ऑटो रिक्शा से गए। जैसे ही वह एलजी चौक पर उतरे वर्दीधारी चार होमगार्डों ने उन्हें रोक लिया तथा उनके साथ मारपीट की और 2500 रूपये नकदी तथा अन्य सामान लूट लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने बेरोजगार इंजीनियर से लूटपाट के मामले में शामिल होमगार्ड राजेश तथा रामअवतार को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उनके दो सहयोगी हातिम तथा देवेंद्र की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटी गई रकम में से 1500 रुपये तथा लूट में प्रयोग होने वाली मोटरसाइकिल आदि बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये होमगार्ड इससे पूर्व भी वर्ष 2015 में थाना बीटा-2 क्षेत्र से एक व्यक्ति को बंधक बनाकर उससे रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार हुए थे।