पुलिस कमिश्नर अलोक सिंह ने सूरजपुर कोतवाल प्रदीप कुमार त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर के थाना सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के देवला गांव में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के मैनेजर से बदमाशों ने पिस्टल तान कर 8 लाख कैश लूट लिया और आसानी से फरार हो गए। पेट्रोल पंप मैनेजर से हुई दिनहाडे लाखां रूपये लूट की घटना से सनसनी फैल गई है। उधर की घटना की सूचना पाकर एसीपी प्रीतम पाल सिंह और सूरजपुर कोतवाल प्रदीप कुमार त्रिपाठी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस घटना के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित कर रही है। उधर जैसे ही जिले में 8 लाख लूट की यह खबर मीडिया की सुर्खियां बनीं तो पुलिस प्रशासन हरकत में आया। पुलिस कमिश्नर अलोक सिंह ने प्रथम दृष्टतया सूरजपुर कोतवाल प्रदीप कुमार त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सूत्रों की मानें तो अभी कुछ और पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है। पुलिस कमिश्नर का मानना है कि इस तरह की लूट की बडी वारदात होती है, तो संबंधित थाना प्रभारी को जिम्मेदार माना जाएगा।