हाइवे पर गाड़ियों से तेल लूटने वाले गिरोह के दो बदमाश दबोचे
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
थाना साइट-.5 कोतवाली की पुलिस ने पैरीफेरल हाइवे पर खड़ी गाड़ियों से तेल चोरी और लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उनके कब्जे से एक ट्रक, एक वैगनआर कार, तेल चोरी करने का सामान, एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस को चार और बदमाशों की तलाश है। सूरजपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि 8 अक्टूबर को थाना साइट-.5 कोतवाली में बुलंदशहर निवासी सलमान पुत्र इस्लाम ने एफआईआर दर्ज कराई कि ईस्टर्न पैरीफेरल हाइवे से बदमाशों ने तमंचे बल पर उसका टाटा ट्रक लूट लिया और मेरठ निवासी चालक परवेज उर्फ कालू उर्फ कल्लू को भी साथ में ले गए हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआती पूछताछ में शिकायतकर्ता अलग.अलग बयान दे रहा था। पुलिस को कुछ शक हुआ। सख्ती बरतने पर उसने पुलिस को बताया कि यह ट्रक हापुड़ निवासी मुरसलीम पुत्र हबीब का है। इस ट्रक से सलमान, मुरसलीम, मुकर्रम, कालू उर्फ कल्लू, आरिफ और भूरा मिलकर हाइवे पर खड़ी गाड़ियों से तेल चोरी और लूटपाट करते हैं। एसपी ग्रामीण ने बताया कि पूछताछ के दौरान ही मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक लूट की झूठी सूचना देने वाले डासना टोल के पास एक वैगनआर कार में बैठे हैं। इस सूचना पर पुलिस डासना टोल पर पहुंची। पुलिस को देखरकर कार से उतरकर तीनों व्यक्ति भाग छूटे। उसमें से एक व्यक्ति गिरकर चोटिल हो गया, जिसे पकड़ लिया गया और शेष दो लोग फरार होने में कामयाब हो गए। गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम मुरसलीम बताया। उसके कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और 3000 रुपये बरामद हुए। पूछताछ के दौरान मुरसलीम ने बताया कि यह ट्रक उसी का है। वे लोग अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर हाइवे पर गाड़ियों से डीजल चोरी और लूटपाट करते हैं। इससे कई वारदातें की गईं हैं। जिससे यह ट्रक लोगों की नजर में आ गया था। इसी कारण से मुरसलीम ने क्लीनर सलमान से ट्रक लूट का फर्जी मुकदमा दर्ज कराया। उसने यह भी बताया कि उसका मकसद बीमा कंपनी से इंश्योरेंस क्लेम का पैसा लेना और ट्रक का नम्बर बदलकर बाद में प्रयोग करना था। एसपी ग्रामीण ने बताया कि अभियुक्त मुरसलीम की निशादेही पर मसूरी टोल के पास से बरामद किए गए ट्रक से 200.200 लीटर के दो प्लास्टिक के ड्रम, 20.20 लीटर की तीन बाल्टी, एक रबर की पाइप, एक बडी कुप्पी,कीप बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के मेरठ निवासी मुकर्रम, परवेज उर्फ कालू उर्फ कल्लू, हापुड़ निवासी आरिफ और भूरा की तलाश की जा रही है।