नौकरी के दौरान पहले युवती से जान पहचान हुई और फिर नजदीकियां बढती ही गईं। फिर प्रेम इतना परवान चढता चला गया कि प्रेमी ने युवती के कमरे पर आना जाना शुरू कर दिया। इश्क में बात शादी तक की होने लगी। शादी की दिलासा में प्रेमी और प्रेमिका एक जान हो गए। किंतु बात उस समय बिगड गई जब कि युवती ने प्रेमी से साफ कह दिया कि अब ना नुकर ज्यादा दिन नही चलेगी शादी करनी ही होगी। इस पर प्रेमी रफूचक्कर हो गया।
कोर्ट ने पुलिस को युवती के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के दिए आदेश
- मौहम्मद इल्यास-’दनकौरी’/कानून रिव्यू
………………………………………………………….नौकरी के दौरान पहले युवती से जान पहचान हुई और फिर नजदीकियां बढती ही गईं। फिर प्रेम इतना परवान चढता चला गया कि प्रेमी ने युवती के कमरे पर आना जाना शुरू कर दिया। इश्क में बात शादी तक की होने लगी। शादी की दिलासा में प्रेमी और प्रेमिका एक जान हो गए। किंतु बात उस समय बिगड गई जब कि युवती ने प्रेमी से साफ कह दिया कि अब ना नुकर ज्यादा दिन नही चलेगी शादी करनी ही होगी। इस पर प्रेमी रफूचक्कर हो गया। प्रेमी की बेवफाई से आहत युवती थाने चौकी पहुंची मगर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज तक नही की। आखिर पीडित युवती ने इंसाफ के लिए कोर्ट में गुहार लगाई। कोर्ट ने नोएडा पुलिस को युवती के मामले में रिपोर्ट दर्ज किए जाने के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली एक युवती नोएडा फेस-2 स्थित एक कंपनी में नौकरी करती थी। करीब 8 माह पूर्व युवती की मुलाकात फेस -2 चौराहे पर सेफ अली निवासी ग्राम बडानपुर थाना डिलारी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से हुई। युवक सेफ अली ने युवती का मोबाइल न0 ले लिया और मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया। धीरे धीरे सेफ अली ने युवती के कमरे पर आना जाना शुरू कर दिया। इश्क मे बात शादी तक पहुंंचनी शुरू हो गई। शादी की दिलासा में युवती ने प्रेमी के लिए पूरी तरह से सरेंडर हो गई। किंतु बात उस समय बिगड गई जब युवती ने प्रेमी से कहा कि शादी कर ली जाए, इस पर ना नुकर का जवाब मिला। आखिर युवती ने प्रेमी से साफ कर दिया कि अब बगैर शादी किए काम नही चलने वाला है। इतना था कि प्रेमी रफूचक्कर हो गया। प्रेमी की बेवफाई से आहत युवती थाना सेक्टर-39 पहुंची और आपबीती कह सुनाई। प्रेमी युवक पर आरोप लगाते हुए युवती ने कहा कि शादी का झांसा देते हुए सेफ अली बलात्कार करता रहा। ऐसा दिनांक 05-09-2017 को भी हुआ जब रात्रि को सेफ अली कमरे पर आया और उसके साथ बलात्कार किया। दूसरे दिन 06-09-2017 सुबह को जब वह शौच के लिए गई थी, तो सेफ अली कमरे में रखे उसके सोने के कुंडल 1 तोला, टॉप्स 1 तोला और 19500 रूपये की नकदी चोरी कर ले गया। रफूचक्कर हो जाने के बाद जब उसे फोन किया, तो सेफ अली ने कहा कि तूझ से कोई शादी नही करनी है मौजमस्ती करनी थी और जेवर व रूपये लेकर तूझे ठगना था। इसके बाद युवक ने फोन तक उठाना बंद कर दिया। प्यार में धोखा खाए युवती थाना सेक्टर-39 पहुंची और आपबीती कह सुनाई, किंतु पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय टरका दिया। तत्पश्चात युवती ने इंसाफ पाने के लिए कोर्ट में गुहार लगाई। न्यायालय सीजेएम कोर्ट गौतमबुद्धनगर ने थाना सेक्टर-39 पुलिस को आदेशित किया है कि मामले की एफआईआर दर्ज कर विवेचना करें।
सच्चाई की जीत हुई
———-पीडित युवती के अधिवक्ता धर्मपाल सिंह ने कानून रिव्यू को बताया कि प्यार में धोखे का मामला है, पुलिस ने युवती से चक्कर कटवाए मगर मामले की रिपोर्ट दर्ज तक नही। किंतु कोर्ट ने इस मामले में पुलिस को एफआईआर दर्ज किए जाने के आदेश दिए हैं जिससे एक बार फिर सच्चाई की जीत हुई है।