हरदोई में ‘‘शादी का झांसा देकर युवती के साथ अवैध संबंध‘‘ विषयक घटना का स्वतः संज्ञान लेकर रिपोर्ट तलब की
कानून रिव्यू/उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष, श्रीमती सुषमा सिंह ने राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित ऑनलाइन बैठक में प्रतिभाग किया गया। इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष, श्रीमती सुषमा सिंह द्वारा पुलिस आयुक्त लखनऊ(नगर) को दो पत्र प्रेषित कर ‘‘सोशल मीडिया‘‘ पर प्रसारित/प्रकाशित जनपद लखनऊ में ‘‘शादी का झांसा देकर तीन साल तक शारीरिक शोषण‘‘ विषयक घटना तथा मड़ियांव थाना क्षेत्र के आईआईएम रोड पर ‘‘स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने रौंदा‘‘ विषयक घटना का स्वतः संज्ञान लेकर रिपोर्ट तलब की गई। उपाध्यक्ष, श्रीमती सुषमा सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक, हरदोई को पत्र प्रेषित कर ‘‘सोशल मीडिया‘‘ पर प्रसारित/प्रकाशित जनपद हरदोई में ‘‘शादी का झांसा देकर युवती के साथ अवैध संबंध‘‘ विषयक घटना का स्वतः संज्ञान लेकर रिपोर्ट तलब की गई। उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम हेतु एवं प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश निरन्तर जारी किए जाने के उपरान्त भी ऐसी घटनाओ का संज्ञान में आना अत्यन्त खेदजनक बताया है।