कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
—————————————————————————————————————————
गौतमबुद्धनगर जनपद में रंगदारी और कई मामलों में सिर दर्द साबित हो रहे बदमाशों को सखींचों के पीछे भेजने के लिए एंटी एक्सटॉर्सन सेल गौतमबुद्धनगर की टीम को एसएसपी ने प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस द्वारा सम्मानित किए जाने से एंटी एक्सटॉर्सन सेल की टीम बेहद उत्साहित है। इस सफलता पर एंटी एक्सटॉर्सन सेल की टीम ने ’कानून रिव्यू’ को थैंक्स कहा है।
कानून रिव्यू ने गत माह जुलाई- अगस्त 2017 तक की उपलब्धियों का ब्यौरा, कितने गैंग हैं और आखिर जिले में एंटी एक्सटॉर्सन सेल बनाने की जरूरत क्यों पडी और रंगदारी का जाल फैला कर कौन कौन से गैंग जनता के मन में अविश्वास की भावना पैदा कर रहे हैं आदि बिंदुओं पर फोकस करते हुए- ’अनिल दुजाना, सुंदर भाटी और रणदीप गैंग की धर पकड से रंगदारी के मामलों में गिरावट’…..एंटी एक्सटॉर्सन सेल ने बदमाशों को पहुंचाया सलाखों के पीछे…. शीर्षक से विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की थी। एंटी एक्सटॉर्सन सेल की इस रिपोर्ट को ’कानून रिव्यू’ की वेबसाइट पर फ्लैश किया गया और साथ ही लॉ एंड क्राइम मैगजीन ’कानून रिव्यू’ के वॉल्यूम-04 और इश्यू-08, अगस्त- 2017 में प्रकाशित किया था।
गौतमबुद्धनगर पुलिस कप्तान लव कुमार ने 15 अगस्त 2017 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस सराहनीय कार्य के लिए एंटी एक्सटॉर्सन सेल गौतमबुद्धनगर की टीम को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया। पुलिस कप्तान द्वारा दिए गए सम्मान से गौतमबुद्धनगर एंटी एक्सटॉर्सन सेल टीम बेहद उत्साहित है और कानून रिव्यू को थैंक्स कहा है। एंटी एक्सटॉर्सन टीम प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने कहा है कि कानून रिव्यू ने एंटी एक्सटॉर्सन टीम द्वारा दबोचे गए बदमाशों की फेहरिस्त और एंटी एक्सटॉर्सन टीम की उपयोगिता पर विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की और जिससे पुलिस कप्तान ने टीम को प्रशस्त्रि पत्र प्रदान कर हौसला अफजाई की है। इस कार्य में मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और जिसके लिए थैंक्स है।