दनकौर निवासी अरूण कुमार सिंघल की जमा धनराशि 50,000 रूपये का भी गबन
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
दनकौर उप डाक घर में लाखों रूपये का घोटाला प्रकाश में आया है। उप डाक घर में करीब डेढ दर्जन लोगों की जमा धनराशि का गबन किए जाने मामले की जांच दनकौर पुलिस कर रही है। बुधवार को एक बार फिर उप डाक घर में हुए घोटाले का भंडाफोड हुआ। दनकौर के मुहल्ला नई बस्ती निवासी अरूण कुमार सिंघल अपनी जमा धनराशि 50,000 रूपये को निकालने के लिए जब उप डाक घर पहुंचे तो वहां उन्हें पता चला कि उनके बचत खाते में कोई भी जमा धनराशि नही है। यह बात सुनते ही मानो अरूण कुमार सिंघल के पैरो तले से जमीन ही खिसक गई। अरूण कुमार सिंघल को मौके पर मौजूद पोस्ट मास्टर मुनेश सिंह ने बताया कि दनकौर उप डाक घर में पूर्व पोस्ट माटस्र प्रवीण कुमार के कार्यकाल में यह घोटाला हुआ था। डाक विभाग की ओर से पूर्व पोस्ट मास्टर प्रवीण कुमार के खिलाफ लोगों का पैसा गबन किए जाने की एफआईआर दनकौर थाना में दर्ज कराई जा चुकी है और जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। दनकौर उप डाक घर में अरूण कुमार सिंघल ने अपने बचत खाता में दिनांक 19-07-2018 को 50,000 रूपये जमा किए थे। अरूण कुमार सिंघल जरूरत के अनुसार आज दिनांक 19 जून 2019 को पैसा निकालने के लिए पहुंचे। इस मामले में पोस्ट मास्टर मुनेश सिंह ने दनकौर पुलिस को अवगत कराया है कि दनकौर निवासी अरूण कुमार सिंघल पुत्र स्व0 वीरपाल सिंघल के पोस्ट ऑफिस की एस0 बी0 1903331536 में 50,000 रूपये का भी गबन उक्त पूर्व पोस्ट मास्टर प्रवीण कुमार द्वारा कर लिया गया है। इसलिए उक्त मामले को भी मुकदमा संख्या 274/19 में शामिल कर आवश्यक काननू कार्यवाही किए जाने की कृपा करें। उधर पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।