कानून रिव्यू/हाईकोर्ट मद्रास
———————————गर्भवती महिला को एचआईवी संक्रमित खून चढाए के मामले में तमिलनाडु सरकार से जवाब किया गया है। सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिला को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाये जाने के मामले में मद्रास हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। हाईकोर्ट ने इस मामले में सरकार को 3 जनवरी तक जवाब देने को कहा है। महिला को 3 दिसंबर को एचआईवी और हेपेटाइटिस बी से संक्रमित एक व्यक्ति का खून चढ़ा दिया गया था। दो साल पहले रक्तदान के दौरान पाया गया कि व्यक्ति एचआईवी पॉज़िटिव है और उसे हेपेटाइटिस बी भी है,लेकिन उसे इस बात की सूचना नहीं दी गई, पिछले महीने उसने सरकारी ब्लड बैंक में फिर से खून डोनेट किया। तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक डॉ0 आर मनोहरन ने कहा था कि उन्हें संदेह है कि जिस टेक्नीशियन ने खून की जांच की, उसने संभवतः एचआईवी टेस्ट नहीं किया। ये एक दुर्घटना है, ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया। हमने जांच के आदेश दे दिए हैं।