कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एटीएम बदल कर धोखाधडी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 07 लोग दबोच लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 04 लाख 2े हजार रूपये नकद, 107 एटीम कार्ड विभिन्न बैंक के, चोरी के 04 पर्स, 01 कार स्विफ्ट कार बरामद की हैं। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार ने पत्रकारों को बताया कि दिनांक 15-10-2020 को थाना सेक्टर.58 पुलिस ने आईआईएम लखनऊ के पास स्टेट बैंक एटीएम, सैक्टर.62 गोल चक्कर से एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधडी करने वाले अंतरराजीय गैंग के 07 चोर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 04 लाख 02 हजार रूपये नकद व 107 एटीम कार्ड विभिन्न बैंक के व चोरी के 04 पर्स व कार स्विफ्ट कार यूपी16बीवाई.9174 बरामद की हैं। उन्होंने बताया कि अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि मनीष जेब कतरा है जो जनता के लोगो की जेब काट कर पर्स को चोरी करते है तथा पर्स से एटीएम कार्ड को अपने साथी सौरभ व हरेन्द्र को बेचता था। सौरव व हरेन्द्र का कांट्रेक अब्बास व मोहित से था इनकी के माध्यम से एटीएम कार्ड अपने पास रखते थे। उसके बाद एटीएम पर जाकर जनता के साथ धोखाधडी करते थे। ये ऐसे एटीएम बूथ पर खडे होते थे, जहां पर कम भीड व खाली एटीएम पर रहते थे कोई व्यक्ति रूपये निकालने आता था तो उनसे बताते थे कि एटीएम में रूपये है और उनसे एटीएम लेकर व रूपये निकलवाने में सहयोग करने को कहकर एटीएम कार्ड बदल लेते थे व पासवार्ड भी चोरी कर लेते थे। जैस ही वह व्यक्ति अपने अपने घर पहुचता तभी उसके असली एटीएम कार्ड से एकाउंट से पैसा निकाल लेते है। उक्त अभियुक्तगण द्वारा गौतमबुद्धनगर के कई थाना क्षेत्रो में एटीएम बदल कर घटनाओ को अंजाम दिया है व गौतमबुद्धनगर के अलावा दिल्ली, मुम्बई, आगरा, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, फरीदाबाद में भी एटीम बदल कर घटनाओ को करने की बात स्वीकार की है। अपराधियो द्वारा अब तक कई घटनाओ को अंजाम दिया गया है। पूर्व मे भी कई घटनाएं इनके द्वारा की गयी है। गैंग का मुख्य सरगना अब्बास उर्फ राकेश व मोहित है। इसके अलावा चन्दन पुत्र मुन्नालाल निवासी ई 22 थर्ड फ्लोर मधुविहार पड़पज गंज दिल्ली, राजीव पुत्र भरतसिंह निवासी भोवापुर थाना कौशाम्बी जनपद गाजियाबाद, सौरभ पुत्र विनोद निवासी ग्राम मुर्साना थाना कोतवाली देहात चौकी नई मन्डी जिला बुलन्दशहर, हरेन्द्र पुत्र रणवीर सिंह निवासी फ्लैट नं0ण् 137 गंगौत्री टॉवर कोशाम्बी जनपद गाजियाबाद और मनीष पुत्र राजेन्द्र निवासी मकान नं0ण् 90 अम्मा का आश्रम प्रताप विहार थाना विजयनगर गाजियाबाद हैं। इनके खिलाफ विभिन्न स्थानों पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।