कानून रिव्यू/ गौतमबुद्धनगर
एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा/क्राइम इलामारन द्वारा पुलिस फोर्स के साथ थाना फेस-2 क्षेत्रांतर्गत भंगेल के मुख्य बाजार, सेक्टर-110 मार्केट व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग की गई । पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा/क्राइम इलामारन द्वारा एसएसआई फेस-2 व पुलिस फोर्स के साथ थाना फेस-2 क्षेत्रांतर्गत भंगेल के मुख्य बाजार, सेक्टर-110 मार्केट व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग की गई। फुट पेट्रोलिंग के दौरान एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा/क्राइम द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों/ठेली लगाने वालों को सड़क जाम करने या अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। उनके द्वारा पुलिस फोर्स को सभी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग करने व निरंतर गश्त करने हेतु भी निर्देशित किया गया व महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत शाम/रात्री के समय, ऑफिस की छुट्टी के समय सुनसान स्थानों पर पुलिस पेट्रोलिंग हेतु भी निर्देशित किया गया। उनके द्वारा व्यक्तियों/महिलाओं से संवाद करते हुये कहा गया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वह निसंकोच पुलिस से सम्पर्क करे जिससे उनकी समस्या का शीघ्र निस्तारण किया जा सके।