बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित अगले सत्र में विधेयक पेश कर कठोर कानून बनाने की तैयारी
…………………………………………………………………………………………………………………
- कानून रिव्यू/मध्य प्रदेश
-
———————————-स्कूलों में और मासूम बच्चों के साथ लगातार बढ़ रही यौन शोषण और हिंसा के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार सख्त कदम उठा सकती है। देशभर में बच्चों के साथ यौन हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं। कहीं बच्चियों के साथ रेप के मामले सामने आ रहे हैं तो किसी स्कूल में बच्चा मौत के घाट उतार दिया जा रहा है। मध्य प्रदेश सरकार ने साफ कर दिया है कि बच्चों के प्रति बढ़ती यौन हिंसा विचलित करने वाली है और सरकार बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है, अगले सत्र में विधेयक पेश करेंगे और कठोर कानून बनाने की तैयारी में हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम में कहा कि बच्चों के प्रति बढ़ती यौन हिंसा विचलित करने वाली है और सरकार बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। उन्होंने आगे कहा कि वो अगले सत्र में विधेयक पेश करेंगे और कठोर कानून बनाने की तैयारी में हैं। चौहान ने कहा कि वे ऐसा बिल लाएंगे जिसमें बच्चों के साथ यौन हिंसा करने वाले को फांसी की सजा दी जाएगी। पिछले दिनों नोबेल अवॉर्ड विनर कैलाश सत्यार्थी ने कहा था कि देश में हर घंटे में 2 बच्चों के साथ बलात्कार हो जाता है और 8 बच्चे चुराकर जानवरों से भी कम कीमत पर बेच दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों के साथ दुराचार और हत्या की घटना सामने आने से देशभर में माता-पिता की चिंता बढ़ी है।