दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने गिरफ्तारी से दी गई अंतरिम छूट को 26 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया है और अब अगली सुनवाई भी 26 नवंबर को होगी। ईडी की ओर से अग्रिम जमानत का विरोध किए जाने के चलते माना जा रहा था कि इस बार पी चिदम्बरम की मुश्किलें बढ़ सकतीं हैं। एयरसेल-मैक्सिस मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिंदबरम द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका का प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) विरोध कर चुका है। चिदंबरम द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका पर अपने जवाब में प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि उनका रवैया टालमटोल वाला रहा है और वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे,. इस नाते गिरफ्तारी जरूरी है।
कानून रिव्यू/नई दिल्ली
एयरसेल मैक्सिस केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम को फिर राहत मिल गई है। दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने चिदम्बरम गिरफ्तारी से दी गई अंतरिम छूट बढ़ा दी है।. दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने गिरफ्तारी से दी गई अंतरिम छूट को 26 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया है और अब अगली सुनवाई भी 26 नवंबर को होगी। ईडी की ओर से अग्रिम जमानत का विरोध किए जाने के चलते माना जा रहा था कि इस बार पी चिदम्बरम की मुश्किलें बढ़ सकतीं हैं। एयरसेल-मैक्सिस मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिंदबरम द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका का प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) विरोध कर चुका है। चिदंबरम द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका पर अपने जवाब में प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि उनका रवैया टालमटोल वाला रहा है और वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे,. इस नाते गिरफ्तारी जरूरी है। हालांकि चिदंबरम की याचिका पर विशेष न्यायाधीश ओपी सैनी की अदालत में गुरुवार को सुनवाई हुई तो फिर से अंतरिम छूट मिल गई। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर एयरसेल-मैक्सिस मामले में अदालत ने 8 अक्टूबर को चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति को राहत देते हुए गिरफ्तारी से एक नवंबर तक अंतरिम संरक्षण दिया था। चिदंबरम ने निदेशालय के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए इस साल 30 मई को अदालत में याचिका दायर कर संरक्षण की मांग की थी, जिसमें उन्हें समय-समय पर राहत मिलती रही है। हाल ही में पी चिदंबरम के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने पूरक चार्जशीट दाखिल की थी। इस चार्जशीट में पी चिदंबरम को आरोपी नंबर एक बनाया गया था। इसके अलावा, इस चार्जशीट में अन्य 8 लोगों के भी नाम है। एयरसेल मैक्सिस केस में दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने चार्जशीट पर विचार के लिए 26 नवंबर की तारीख तय की है। वहीं इसी मामले में सीबीआई भी अलग से पूरक चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।