कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नोएडा के सेक्टर 101 मेट्रो स्टेशन के पास से कुख्यात पारदी गैंग के 50 हजार के इनामी सहित तीन बदमाशों को दबोच लिया है। एसटीएफ और पुलिस टीम ने दावा किया है कि गिरफ्तार गए गए आरोपी शहर में चोरी और लूटपाट की घटना करने की फिराक में घूम रहे थे। नोएडा सेक्टर 49 थाना पुलिस के मुताबिक एसटीएफ टीम और थाना पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर सेक्टर 101 मेट्रो स्टेशन के पास से पारदी गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बिला खेडी धरनाबदा गुना मध्यप्रदेश निवासी, मेहरबान आर्यमान उर्फ काले खान और अजय के रूप में हुई है। आरोपी मेहरबान पर 50 हजार का ईनाम घोषित है। बताया गया है कि मूल रूप से मध्य प्रदेश गुना के रहने वाले गैंग के ये सदस्य शहर में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए विख्यात हैं। वर्ष 2019 में भी सेक्टर 49 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पारदी गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान आरोपी मेहरबान मौके से फरार हो गया था। बीते जुलाई माह में भी पुलिस द्वारा इसी गैंग के इनामी चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने दो तमंचेए चार जिन्दा कारतूस 315 बोर और एक चाकू बरामद हुआ है।