कनून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने डकैती के मामले में वांटेड 25 हज़ार के इनामी बावरिया को गिरफ्तार किया है। सीओ एसटीएफ राजकुमार मिश्रा ने बताया कि यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट ने 25,000 रुपए के इनामी बदमाश अमर सिंह बावारिया को थाना फ़ेज़ 2 क्षेत्र से दबोच लिया है। अमर सिंह पूर्व में कुख्यात रमेश बावरिया और राजकिशोर यानी काले प्रधान के गैंग का सक्रिय सदस्य रह चुका है। सीओ श्री मिश्रा ने बताया कि अमर सिंह जनपद जालौन की वर्ष 2007 में पड़ी डकैती में भी वांछित चल रहा था और 12 वर्षों से पकड़ में नहीं आया था। इस घटना में इसके गिरोह ने एक रात में दो घरों में डकैती डालकर कई लोगों को घायल कर दिया था और कैश व गहनो के अलावा एक 12 बोर बंदूक़ और 315 बोर राइफ़ल लूट ली थी। इसके अलावा पूछतांछ में वर्ष 2000 में रमेश बावारियां गैंग के साथ सहारनपुर में निर्भय पाल शर्मा के घर में सनसनीख़ेज़ डकैती डाली थी जिसमें उनकी हत्या भी हो गई थी। इस मामले में अमर सिंह जेल गया था। इस पर थाना फ़ेज़ 2 के एक मुठभेड़ के मुक़दमे में 25,000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था।