कानून रिव्यू/ गौतमबुद्धनगर
थाना रबूपुरा पर आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत एसीपी-4, ग्रेटर नोएडा रुद्र कुमार सिंह द्वारा थाना प्रभारी रबूपुरा के साथ थाना क्षेत्र के आस-पास के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा लोगों से शांति पूर्वक चुनावी तैयारियां करने व चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने व ऐसे लोग जो चुनाव के दौरान किसी प्रकार का उपद्रव मचा सकते है उनकी जानकारी पुलिस के साथ साझा करने के लिए कहा गया। पुलिस अधिकारियों द्वारा लोगों को चुनाव सफल बनाने के लिए सहयोग देने व चुनाव आयोग द्वारा जारी होने वाली गाइडलाइंस का पालन करने के लिए भी कहा गया। चुनाव के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु भी लोगों को जागरूक किया गया।