कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र में एस0टी0एफ0 टीम तथा थाना साहिबाबाद, गाजियाबाद पुलिस के साथ हुई एक साहसिक मुठभेड़ के दौरान रूपये 01 लाख के पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी मेहरबान की मृत्यु हो गयी।
अभियुक्त का विवरणः-
1- मेहरबान पुत्र कल्लू निवासी मनिहारों वाला कुॅआ, रूकनसराय थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर, उत्तर प्रदेश।
बरामदगीः
1- 01 अदद बन्दूक 12 बोर (फैक्ट्री मेड)
2- 01 अदद रिवाल्वर 32 बोर (फैक्ट्री मेड)
4- 12 अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर
5- 01 अदद देसी तमन्चा 315 बोर
6- 04 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
7- 07 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
8- 10 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर
9- 07 अदद खोखा कारतूस 9 एमएम
10-01 सेण्ट्रो कार नं0- डीएल 07 सीजे/2934
विदित है कि दिनांक 27-05-2019 को थाना क्षेत्र जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों द्वारा वी0आर0एफ0 फुड्स लि0, गुलावठी, बुलन्दशहर के कैशियर से रू0 65 लाख लूट ले जाने की घटना घटित हुई थी, जिसके सम्बन्ध में वी0आर0एफ0 फुड्स लि0, गुलावठी, बुलन्दशहर के मैनेजर वादी श्री राजेन्द्र शर्मा द्वारा थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0सं0ः111/2019 धारा 395/120बी/412 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था। उपरोक्त घटना में मेहरबान वांछित था तथा दिनांक 07-06-2019 को अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन, मेरठ द्वारा अपने पत्रांकःएमजेड-सीआर-46 (जीबीएन-03)2019/5459 के द्वारा रू0 01 लाख का इनाम घोषित किया गया था। घटना गम्भीर एवं चुनौतीपूर्ण होने के कारण श्री अमिताभ यश, पुलिस महानिरीक्षक, एस0टी0एस0, उ0प्र0 लखनऊ तथा श्री सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0 की गौतमबुद्धनगर इकाई को अभिसूचना संकलन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में श्री राजकुमार मिश्रा, एस0टी0एफ0, नोएडा, गौतमबुद्धनगर तथा श्री विनोद सिंह सिरोही, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0, नोएडा, गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
एस0टी0एफ0 की टीम विगत कुछ दिनों से उपरोक्त वांछित अपराधी के सम्बन्ध में सूचना संकलन कर रही थी। इसी क्र्रम में दिनांक 17/18-07-2019 की रात्रि में विश्वसनीय सूत्रो से थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0ः111/19 धारा 395/120बी/412 भादवि में वांछित/पुरूस्कार घोषित अपराधियों के सिल्वर कलर की सेण्ट्रो कार नं0-डीएल 07 सीजे/2934 से थाना क्षेत्र साहिबाबाद, गाजियाबाद में होने की सूचना प्राप्त हुई। इसी सूचना पर एसटीएफ नोएडा की टीम द्वारा थाना क्षेत्र साहिबाबाद में भोपुरा तिराहे पर चैकिंग कर रहे प्रभारी निरीक्षक थाना सहिबाबाद जनपद गाजियाबाद से सम्पर्क कर उक्त सूचना को साझा करते हुए संयुक्त रूप से सघन चैकिंग शुरू की गई। उसी दौरान रात्रि में समय लगभग 00.25 बजे दिल्ली की तरफ से एक सेण्ट्रो कार आती दिखाई दी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो कार को तेजी से भगाते हुए पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशों को ललकारते हुए आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गई परन्तु बदमाश पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते रहे, जिसपर पुलिस पार्टी द्वारा साहस, संयम एवं व्यवसायिक दक्षता का परिचय देते हुए आत्मरक्षार्थ संतुलित एवं नियंत्रित फायरिंग की गई जिसमें एक बदमाश को गोली लगी और बाकी बदमाश फायरिंग करते हुए भाग गये। घायल बदमाश को तत्काल उपचार हेतु नरेन्द्र मोहन अस्तपताल, गाजियाबाद ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक द्वारा परीक्षणोपरान्त उसको मृत घोषित कर दिया गया। मृतक बदमाश की शिनाख्त मेहरबान पुत्र कल्लू निवासी मनिहारों वाला कुॅआ, रूकनसराय थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई। इस मुठभेड एसटीएफ नोएडा टीम के मुख्य आरक्षी अनिल कुमार व आरक्षी हरिओम सिंह घायल हुए जिन्हें भी उपचार हेतु नरेन्द्र मोहन अस्पताल भेजा गया।
मृतक अपराधी मेहरबान उपरोक्त की आपराधिक गतिविधियों के सम्बन्ध में छानबीन करने पर यह तथ्य प्रकाश मेंं आया कि मृतक अपराधी मेहरबान द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 20-02-2001 को बुलन्दशहर के चावल व्यापारी यासीन कुरैशी की घर में घुसकर गोली मारने के बाद गला काटकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर, बुलन्दशहर पर मु0अ0सं0ः120/01 धारा 147,148,149,307,302 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था, जिसमें मा0 न्यायालय द्वारा अपराधी मेहरबान उपरोक्त को आजीवन कारवास की सजा सुनाई गई थी। बाद में अपील पर जमानत पर यह अपराधी जेल से बाहर आया था तथा दिनांक 04-04-2019 को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा को बरकरार रखा गया था। माननीय उच्च न्यायालय ने अपराधी मेहरबान उपरोक्त एवं अन्य अभियुक्तां मा0 न्यायालय में आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया था परन्तु मृतक अपराधी मेहरबान ने आत्मसमर्पण नहीं किया तथा इसके विरूद्ध मा0 अपर स़त्र न्यायाधीश, कोर्ट नं0-9 बुलन्दशहर के द्वारा दिनांक 23-04-2019 को गैर जमानती वारण्ट जारी कर दिया गया था। तदोपरान्त वर्ष 2001 में ही अपराधी मेहरबान उपरोक्त द्वारा सहअभियुक्तों के साथ मिलकर अब्दुल हकीम पुत्र अब्दुल रहीम नि0 मौ0 फर्राशान थाना कोतवाली नगर, बुलन्दशहर की हत्या के इरादे से अपहरण कर लिया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर, बुलन्दशहर पर मु0अ0सं0ः140/01 धारा 364 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था।
इसके अतिरिक्त उल्लेखनीय घटनाओं में दिनांक 12-03-2012 को अभियुक्त मेहरबान उपरोक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर थाना खुर्जानगर क्षेत्र में बैंक से पैसा निकालकर जा रहे रामपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी तथा 15 लाख रूपये लूट लिए थे। उपरोक्त सम्बन्ध में थाना खुर्जानगर, बुलन्दशहर में मु0अ0सं0ः271/12 धारा 394/302/506/352 भादवि पंजीकृत हुआ था।
उल्लेखनीय है मृतक अपराधी मेहरबान उपरोक्त थाना कोतवाली नगर, बुलन्दशहर का मजारिया एच0एस0 नं0-51/ए था तथा जिसपर वर्ष 2001 से 2019 के बीच उ0प्र0, राजस्थान व दिल्ली में हत्या एवं लूट के कई अभियोग पंजीकृत हुए हैं। मृतक अभियुक्त मेहरबान के सम्बन्ध में अब तक की गई छानबीन से निम्नवत् अभियोग पंजीकृत होना प्रकाश में आया हैः-
मृतक अभियुक्त मेहरबान का निम्न आपराधिक इतिहास प्राप्त हुआ है-
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
- 62/01 395,397 भादवि कोतवाली नगर बुलन्दशहर
- 120/01 147,148,149,307,302 भादवि कोतवाली नगर बुलन्दशहर
- 140/01 364 भादवि कोतवाली नगर बुलन्दशहर
- 45/01 395, 397, 34 भादवि कोतवाली नगर बुलन्दशहर
- 141/01 147,149,307 भादवि कोतवाली नगर बुलन्दशहर
- 249/01 2/3 गैगस्टर एक्ट कोतवाली नगर बुलन्दशहर
- 57/01 147,148,149,307 भादवि कोतवाली नगर बुलन्दशहर
- 628/01 395, 397 भादवि कोतवाली नगर बुलन्दशहर
- 82/01 395, 397, 412,120बी भादवि कोतवाली नगर बुलन्दशहर
- 1401/01 364 भादवि कोतवाली नगर बुलन्दशहर
- 460/03 395, 397, 34 भादवि कोतवाली नगर बुलंन्दशहर
- 105/04 379 भादवि गंगाहुर राजस्थान
- 240/04 399, 402 भादवि कोतवाली नगर बुलन्दशहर
- 240/04 399, 402 भादवि रोहिणी दिल्ली
- 67/05 305,397,391 भादवि निवासपुरी ओखला नई दिल्ली
- 1241/07 2(1)यूपी गुण्डा एक्ट कोतवाली नगर बुलन्दशहर
- 985/08 384 भादवि कोतवाली नगर बुलन्दशहर
- 241/08 25 आर्म्स एक्ट कोतवाली नगर बुलन्दशहर
- 240/08 307 भादवि कोतवाली नगर बुलन्दशहर
- 18/19 25 आर्म्स एक्ट कोतवाली नगर बुलन्दशहर
- 21/09 414 भादवि कोतवाली नगर बुलन्दशहर
- 629/09 60 आब0अधि0 कोतवाली नगर बुलन्दशहर
- 09/10 18/20 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली नगर बुलन्दशहर
- 499/11 216 भादवि कोतवाली नगर बुलन्दशहर
- 271/12 394,302,505,352 भादवि खुर्जानगर बुलन्दशहर
- 579/17 384/506 भादवि कोतवाली नगर बुलन्दशहर
27.. 111/19 395/120बी/412 भादवि जारचा गौतमबुद्धनगर
- 1562/19 307 भादवि साहिबाबाद गाजियाबाद
- 1563/19 3/25 आर्म्स एक्ट साहिबाबाद गाजियाबाद
उक्त पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद़ पर मु0अ0सं0 1562/19 धारा 307 भादवि तथा मु0अ0सं0ः1563/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।