जिला पूर्ति विभाग में कार्यरत थे, राशन घोटाले के सूत्राधार
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
————————————-यूपी एस0टी0एफ0 की नोएडा यूनिट’ ने लखनऊ मुख्यालय की सूचना को विकसित करते हुए लखनऊ एसटीफ साइबर थाना के विवेचक के साथ कार्यवाही करते हुए गौतमबुधनगर में आधार नंबर और बाइओमेट्रिक आधारित सिस्टम में हेर फेर करके बड़ी मात्रा में राशन निकालने की घटना का पर्दाफाश करते हुए में 4 लोगों को थाना सूरजपुर क्षेत्र से गिरफ़्तार किया है। ये लोग जिला पूर्ति कार्यालय सूरजपुर में तैनात रहते हुए राशन घोटाले को अंजाम तक पहुचाने के लिए जरूरी सूचना मुहैया करा रहे थे। एस0टी0एफ0 ने इनके क़ब्ज़े से 1 कंप्यूटर व सीपीयू ए 2 ई-पीओएस मशीन, मोबाइल फ़ोन, अपराध में प्रयुक्त वास्तविक आधार कार्ड, भारी संख्या में आधार की फ़ोटो कापी व अन्य दस्तावेज़ बरामद किए हैं। गिरफ़्तार अभियुक्तों की पहचान गौरव जोशी पुत्र पूरन जोशी,सेक्टर 19 ए नोएडा कोटेदार हुई है यह अन्य कोटेदारों को लॉग इन पासवर्ड उपलब्ध करता था। जब कि. नेम सिंह पुत्र डालचंद, दादरी, गौतमबुधनगर जिला पूर्ति कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर रहा है यह कई महत्वपूर्ण सूचनाएं घोटोलेबाजों को मुहैया करता था। इसी प्रकार. सोनू उर्फ राम कुमार पुत्र मुकेश बाबू, विशनपुरलोहराई इटावा और सौरव पुत्र जयंत कुमार नवल कालोनी सूरजपुर ,ग्रेटर नोएडा कोटेदार का पुत्र है। यह दोनों ही मध्यस्थ और अन्य कोटेदारों को लॉग इन पासवर्ड तथा कई गोपनीय सूचनाएं मुहैया कराते थे।