मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश ने फरवरी 2019 में जनपद गाजियाबाद में 28 लाख की लूट में वांछित एवं 25 हजार के इनामी योगेश उर्फ राज पुत्र प्रेमपाल उर्फ कैपाल निवासी ग्राम लुहारसी थाना अगौता, बुलंदशहर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 मोटरसाइकिल,1 मोबाइलफोन बरामद किया गया है। पुलिसमहानिरीक्षक एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार संगठित एवं इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एस0टी0एफ0 गौतमबुद्धनगर की टीम द्वारा सघन अभियान चलाया गया। इसी आदेश के क्रम में दिनेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0नोएडा के निर्देशन तथा राजकुमार मिश्रा पुलिस उपाधीक्षक एस0टी0एफ0 व विनोद सिंह सिरोही पुलिस उपाधीक्षक फील्ड यूनिट नोएडा के नेतृत्व में सौरभ विक्रम सिंह उपनिरीक्षक द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गई तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर एवं विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एस0टी0एफ0 फील्ड यूनिट गौतमबुद्धनगर को सूचना प्राप्त हुई कि माह फरवरी-2019 में थाना साहिबाबाद, गाजियाबाद क्षेत्र में 28 लाख की लूट घटना से संबंधित थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0ः300/19 धारा 395/411 भादवि में रू0 25,000 का इनामी वांछित अपराधी योगेश उर्फ राज पुत्र प्रेमपाल उर्फ कैपाल निवासी ग्राम लुहारसी थाना अगौता बुलंदशहर किसी अन्य बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बनाने के उददेश्य से श्याम पार्क एक्सटेंशन मार्केट साहिबाबाद गाजियाबाद क्षेत्र में अपने अन्य साथियों से मिलने के लिए आने वाला है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 नोएडा टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गंतव्य स्थान पर पहुंच कर सुनियोजित ढंग से घेराबंदी एवं व्यवसायिक दक्षता का परिचय देने हुए रू0 25,000/- के इनामी वांछित अपराधी योगेश उर्फ राज पुत्र प्रेमपाल उर्फ कैपाल को समयः लगभग 10.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त योगेश उर्फ राज ने पूछताछ पर बताया कि पूर्व से जेल में निरूद्ध मुख्य अभियुक्त रामफूल एवं फरार अभियुक्त सतपाल दोनों के संपर्क में रह कर वह गाजियाबाद में इच्छुक व्यक्तियों को सस्ती जमीन दिलाने का झांसा देकर उनको निर्जन स्थान पर बुलाता था। इसी प्रकार वादी मुकदमा उपरोक्त को भी उनके द्वारा बुलाया गया था व वादी से रू0 28 लाख बल पूर्वक हथिया लिए थे,जिसके संबंध में थाना साहिबाबाद, गाजियाबाद पर मु0अ0सं0ः300/19 धारा 395/411 भादवि पंजीकृत हुआ था और इसी अभियोग में उस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाजियाबाद के स्तर से रू0 25000/-का इनाम घोषित था। गिरफ्तार अभियुक्त योगेश उर्फ राज पुत्र प्रेमपाल उर्फ कैपाल नि0 ग्राम लुहारसी थाना अगौता बुलंदशहर को थाना साहिबाबाद,गाजियाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0ः300/19 धारा 395/411 भादवि में दाखिल किया गया है और अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिसद्वारा की जा रही है।