कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
——————————थाना बीटा-2 क्षेत्र के सेक्टर चाई-4 में ऑटो चालक के साथ मारपीट कर मोबाइल लूट लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीडितों की ओर से इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। मिली जानकारी के मुताबिक जैकी कुमार पुत्र रघुनंदन सेक्टर-चाई-3 के मकान संख्या- ई 34 में रहता है। जैकी परी चौक और कासना रूट पर ऑटो चलता है। सोमवार की सुबह करीब साढे 9 बजे वृंदा सिटी सोसायटी के सामने ऑटो को परी चौक की ओर ले जाने के लिए खडा था। जैकी के साथ उसके मामा का लडका सोनू भी था। इसी बीच दो युवक आए, पहले गाली गलौंच की और फिर मोबाइल लूट धमकी देते हुए फरार हो गए। पीडितों की ओर से इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का मुआयना किया। एडब्ल्यूएचओ चौकी इंचार्ज ऋषिपाल का कहना है कि मामला आपसी रंजिश का लग रहा है और जिसकी जांच कर, आगे की कार्रवाई की जाएगी।