कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
थाना कासना कोतवाली क्षेत्र में ऑटो में लिफ्ट देकर एक युवक को लूट लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जब कि पुलिस लूट के इस मामले को दबाने में लगी हुई है। पुलिस ने दावा किया है कि ऑटो में यह लूट नही बल्कि आपसी मारपीट का मामला है।
मिली जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के सलैमपुर निवासी सचिन ग्रेटर नोएडा के अल्फा कॉमर्सिअल बैल्ट में बर्फ की सप्लाई का काम करता है। बर्फ सप्लायर सचिन को कासना बर्फ डिपो में जाकर उधार सामान का हिसाब करना था। कासना की ओर जाने के लिए सचिन ऑटो के इंतजार में खडा हो गया। इसी बीच परी चैक पर एक ऑटो आया जिसमें तीन लोग पहले से सवार थे। सचिन कासना जाने के लिए ऑटो में बैठ गया। किंतु यह क्या था चालक ने ऑटो पी थ्री की ओर मोड दिया और उसके कब्जे से 2000 की नकदी और मोबाइल लूट लिए और भागने लगे। लूट का शिकार हुए सचिन ने ऑटो का पीछा करना शुरू कर दिया। इसी बीच ऑटो एक पेड से टकरा गया और लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग ऑटो को मौके पर ही छोड कर फरार हो गए। पीडित ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी है। थाना प्रभारी कासना जितेंद्र कुमार ने बताया कि ऑटो में सवारी बैठा कर लूटने का मामला नही है बल्कि आपसी मारपीट का मामला है।