कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर में एक ऑटो रिक्शा चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। थाना फेस 3 पुलिस को एक ऑटो रिक्शा चालक ने रास्ते मे लावारिस पड़े एक महिला के पर्स को लाकर दिया। पुलिस द्वारा पर्स को खोलकर देखा गया तो उसमे 11427 रुपये और डायरी थी। डायरी में लिखे नंबर पर संपर्क किया गया तो उक्त पर्स रमावती निवासी महेश इन्क्लेव नोएडा गौतमबुद्धनगर का होना पाया गया, जिनको उनका पर्स थाने पर बुलाकर धनराशि 11427 सहित लौटाया गया है।