एस0टी0एफ0 ने 37 अरब की धोखाधडी में कंपनी डायरेक्टर को दबोचा
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
——————————एस0टी0एफ0 टीम ने 37 अरब रूपये की धोखाधड़ी के मामले में एब्लेज कम्पनी की डायरेक्टर व अभियुक्ता आयुषी अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश एवं एस0आई0टी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही में नोएडा जनपद-गौतमबुद्धनगर में फर्जी कम्पनी अब्लेज इन्फो सॉल्यूशन प्रा0 लि0 द्वारा 37 अरब रूपये की ठगी करने से संबंधित प्रकरण में वांछित अभियुक्ता आयुषी अग्रवाल को पूना, महाराष्ट्र से की गई है।
एस0टी0एफ0 के मुताबिक आयुषी अग्रवाल पत्नी अनुभव मित्तल निवासी निवासी 835 कृष्णगंज थाना पिलखुआ जनपद हापुड की है। दिनांकः 01-02-2017 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश द्वारा अब्लेज इन्फो सॉल्यूशन प्रा0 लि0 471 सेक्टर-63 नौएडा द्वारा ऑन लाइन सोशल मीडिया पोर्टल बनाकर लाखो लोगों से मेम्बरशिप धनराशि के नाम पर लगभग 37 अरब रूपये की धोखाधडी किए जाने का मामला प्रकाश में आने पर इस कम्पनी के निदेशक अनुभव मित्तल,कम्पनी के सीईओ श्रीधर प्रसाद तथा कम्पनी के टैक्निकल हैड महेश दयाल को गिरफ्तार किया गया था। इसके अतिरिक्त इस धोखाधडी में संलिप्त अभियुक्त/बैक कर्मी अतुल कुमार मिश्रा को दिनांक 08-02-2017 एवं अभियुक्त प्रमोद कुमार सोलंकी व प्रमोद कुमार विमल को दिनांक 17-05-2017 को एवं अभियुक्त सुनील कुमार मित्तल को दिनांक 08-04-2017 को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन सोशलटै्रड फ्रॉड के इस प्रकरण में थाना इन्दिरापुरम जनपद गाजियाबाद पर मु0अ0स0ं 147/17 धारा 420/409/467/468/471/120बी/34भादवि एवं धारा 3/4/5/6 पंजीकृत है, जिसकी विवेचना पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार गठित एस0आई0टी0 द्वारा की जा रही है।
इस प्रकरण में श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ द्वारा शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान चलाकर किये जाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके अनुपालन में राजीव नारायण मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 पश्चिमी गौतमबुद्धनगर के निर्देशन एवं राजकुमार मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक के नेत्त्व में गठित एस0टी0एफ0 एवं एस0आई0टी0 की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए इस प्रकरण मे ंवांछित अभियुक्त श्रीमती आयुषी अग्रवाल पत्नी अनुभव मित्तल निवासी निवासी 835 कृष्णगंज थाना पिलखुआ जनपद हापुड को बी ब्लाक, फ्लैट नम्बर 308, सॉई गंगा सोसायटी, थाना खोन्डवा, पूना (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्ता आयुषी अग्रवाल ने पूछताछ पर बताया कि एब्लेज इन्फा्रे0 सॉल्यूशन प्रा0लि0 कम्पनी का रजिस्ट्रेशन दिनांक 07-09-2010 को रजिस्ट्रार आफ कम्पनीज नई दिल्ली के यहॉ 878/8 नई बिल्डिग एस0पी0 मुखर्जी मार्ग चॉदनी चौक नई दिल्ली के पते पर कराया गया। दिनांक 07-09-2017 से ही उसके पति अनुभव मित्तल एवं उसके ससुर सुनील कुमार मित्तल, एब्लेज इन्फ्रो0 सॉल्यूशन प्रा0लि0 कम्पनी के डायरेक्टर के पद पर नियुक्त थे। उसके विवाह के उपरान्त उसके पति अनुभव मित्तल ने उसको (आयुषी अग्रवाल) भी उसके ससुर सुनील कुमार मित्तल के स्थान परएब्लेज कम्पनी में डायरेक्टर के पद पर दिनांक 03-03-2016 को नियुक्त कर दिया था।यह भी बताया कि एब्लेज कम्पनी के द्वारा सोशलटै्रड डॉट विज के नाम से एक ऑनलाइन सोशल मीडिया पोर्टल बनाया गया था, जिसके माध्यम से लगभग साढे छः लाख लोगों का पैसा इन्वेस्ट करने के नाम पर जमा कराकर लगभग 37 सो करोड़ रूपयेकी धोखाधड़ी की गई है।