साइट पर परफॉर्मा भी फिलप हो गया तो सर्वर में दिक्कत हो जाती है और समिट नही हो पाता है। डिटेल अपलोउड न होने पर रजिस्ट्री बहुत कम हो पा रही हैं
रजिस्ट्री को बगैर किसी तैयारी किए ऑनलाइन किया गयाःभाटी
- कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
…………………………………ग्रेटर नोएडा स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर ऑन लाइन रजिस्ट्री को लेकर अनिश्चितकालीन हडताल शुरू कर दी गई है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि ऑन लाइन रजिस्ट्री के लिए सर्वर ठीक से काम नही कर रहा है और बैनामा लेखकों तथा अधिवक्ताओं को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। ऑन लाइन रजिस्ट्री किए जाने के क्रम में ग्रेटर नोएडा स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय को भी गत 26 अक्टूबर 2017 से जोड दिया गया। किंतु जब से यहां पर ऑन लाइन रजिस्ट्री की शुरूआत की गई है कि बैनामा लेखकों और अधिवक्ताओं के लिए मुसीबत पैदा हो गई है। अचानक सिस्टम मैनुअली से कंप्यूट्र में आ जाने के कारण बैनामा लेखकों और अधिवक्ताओं को परफॉर्मा फिलप करने में परेशानी हो रही है। साइट पर परफॉर्मा भी फिलप हो गया तो सर्वर में दिक्कत हो जाती है और समिट नही हो पाता है। डिटेल अपलोउड न होने पर रजिस्ट्री बहुत कम हो पा रही हैं। इस मुद्दे को लेकर अधिवक्ता एवं दस्तावेज लेखक वैलफेयर एसोसिएशन ने बुधवार 1 नवंबर 2017 से अनिश्चितकालीन हडताल शुरू कर दी है। अधिवक्ता एवं दस्तावेज लेखक वैलपफेयर एसोसिएशन के लोग सुबह से ही काम बंद कर धरने पर बैठ गए। अधिवक्ता एवं दस्तावेज लेखक वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप भाटी ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि गत 26 अक्टूबर 2017 से यहां पर रजिस्ट्री को बगैर किसी तैयारी किए ऑनलाइन कर दिया गया है जब कि सर्वर ठीक से काम नही कर रहा है। अपलोड किए जाने से पहले ही सर्वर में दिक्कतें आ रही है और यही कारण है कि रजिस्ट्री की दर काफी नीचे गिर गई है। उन्होंने कहा कि पहले प्रतिदिन 250 रजिस्ट्री होती थीं और अब 26 अक्टूबर से आज तक बमुश्किल से 150 रजिस्ट्री हुई हैं यदि ऐसा ही चलता रहा तो एक बडी दिक्कत पैदा हो जाएगी। सरकार ऑन लाइन रजिस्ट्री बात को लेकर वाहवाही लूटने का काम कर रही है जब कि विभाग की ओर से कोई तैयारी नही की गई है। इसलिए जब तक पूरी तैयारी नही की जाती है, मैनुअल प्रक्रिया दोबरा से शुरू की जाए ताकि लोगों की समय से रजिस्ट्री हो सकें। यदि ऐसा नही किया तो हडताल को वापस नही लिया जाएगा और कलमबंद हडताल तथा तालाबंदी अनवरत चलती ही रहेगी। इस मौके पर उपाध्यक्ष विपिन शर्मा, सचिव अशोक शर्मा, कोषाध्यक्ष सुभाष निगम और मुकेश शर्मा एडवोकेट, जगदीश भाटी एडवोकेट, पवन भाटी, सोनू भाटी, बिजेंद्र, जितेंद्र नागर, महेंद्र भाटी, भूरेखां आदि दस्तावेज लेखक व अधिवक्तागण उपस्थित रहे।