गौतमबुद्धनगर में यातायात को सुगम बनाने एवं दुर्घटनाओं में जन हानि को रोकने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने एडवाइजरी जारी की
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर में यातायात को सुगम बनाने एवं दुर्घटनाओं में जन हानि को रोकने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी जनपद वासियों का आह्वान किया है कि सभी नागरिकगण यातायात के दौरान सभी यातायात नियमों का अक्षरस से पालन सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में पुलिस कमिश्नरेट की यातायात पुलिस के द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद के यातायात को सुगम एवं सुदृढ़ बनाने तथा दुर्घटनाओं में जनहानि को रोकने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नरेट की संपूर्ण यातायात पुलिस निरंतर स्तर पर तत्पर है। यातायात पुलिस के द्वारा जहां एक और यातायात को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से समय-समय पर जागरूकता अभियान संचालित किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर पूरे जनपद में यातायात नियमों का अक्षरस से पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से दंडात्मक कार्यवाही भी की जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने सभी जनपद के नागरिकों का आह्वान किया है कि जनपद के यातायात को सुगम बनाने में सभी वाहन चालकों का भी नैतिक दायित्व है कि वह अपने वाहनों का संचालन करते हुए यातायात नियमों का अक्षरस से पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक ओवर स्पीड वाहनों को न चलाएं, रॉन्ग साइड ड्राइविंग न करें, रेड लाइट क्रॉस न करें, अपने वाहनों की नियमित रूप से प्रदूषण जांच कराएं अन्य सभी यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करें। टू व्हीलर चालक यातायात के दौरान हेलमेट का प्रयोग आवश्यक रूप से करें ताकि जनपद के यातायात को सुगम बनाने के साथ-साथ दुर्घटनाओं में जनहानि को भी रोका जा सके। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा है कि जनपद के यातायात को सुगम बनाने के लिए यातायात पुलिस निरंतर पूरे जनपद में मुस्तैदी के साथ कार्यवाही सुनिश्चित कर रही है जो भी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके विरुद्ध तत्काल प्रभाव से नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में विभिन्न स्थानों पर गोपनीय कैमरे भी लगाए गए हैं जिसके आधार पर यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों एवं वाहन स्वामियों के विरुद्ध कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है। अंत में उन्होंने सभी नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा है कि जनपद के यातायात को सुगम बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।