एसएससपी ने थाना प्रभारियों को ताश के पत्तों की तरह फैंट डाला
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/कानून रिव्यू
गौतमबुद्धनगर
जिले में थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फरेबदल किया गया है। इनमें कई ऐसे प्रभारी निरीक्षक जो कई वर्षो से जिले में जमे हुए थे उन्हें जिले से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जब कि कुछ पुलिस निरीक्षक दूसरे जिलों से यहां पर आए हैं। एसएसपी वैभव कृष्ण ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त किए जाने की कडी में थाना प्रभारियों को ताश के पत्तों की तरह फैंट डाला है। इनमें पुलिस निरीक्षक प्रशांत कपिल को पुलिस लाइन से थाना सेक्टर-39, प्रदीप कुमार त्रिपाठी को पुलिस लाइन से थाना सेक्टर-34 का प्रभारी निरीक्षक बनाया है। प्रभारी निरीक्षक फरमूद अली पुंडीर को थाना इकोटेक-1 से हटा कर थाना फेस टू का प्रभारी बनाया है। निरीक्षक अजय कुमार अग्रवाल को पुलिस लाइन से थाना सेक्टर-49 में बतौर प्रभारी निरीक्षक नियुक्ति दी गई है। निरीक्षक रश्मि चौधरी अब पुलिस लाइन से सीधे महिला थाना की प्रभारी होंगी। निरीक्षक अजय कुमार को पुलिस लाइन से थाना कासना की जिम्मेदारी दी गई है। आरटीआई सेल सूरजपुर में प्रभारी रहे समरेश कुमार सिंह अब थाना दनकौर की कमान संभालेंगे। वहीं अपराध शाखा से निरीक्षक मुकेश कुमार को थाना इकोटेक-1 भेजा गया है। पुलिस लाइन से निरीक्षक मनोज कुमार पाठक को थाना बिसरख में नियुक्त किया गया है। पुलिस लाइन से निरीक्षक नीरज मलिक को दादरी कोतवाली की कमान सौंपी गई है। एसएसपी के पीआरओ निरीक्षक प्रभाष चंद अब थाना जारचा के प्रभारी बन गए हैं। अपराध शाखा में तैनात उपनिरीक्षक सुजीत कुमार उपाध्याय अब थाना ग्रेटर नोएडा के थानाध्यक्ष होंगे। जब कि चौकी प्रभारी डीएलएफ थाना सेक्टर-20 उप निरीक्षक विनय कुमार अब थाना बादलपुर के थानाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। इनमें कई ऐसे उप निरीक्षक और निरीक्षक हैं जिनकी कुर्सी चली गई है। इनमें थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह अपराध शाखा में काम देखेंगे। इसी प्रकार थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक मिथलेश कुमार उपाध्याय को मनावाधिकार प्रकोष्ठ में भेजा गया है। थाना फेस टू के प्रभारी निरीक्षक आजाद तोमर को आरटीआई सेल का प्रभारी बनाया गया है। थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र चौबे भी अब सिटीजन चार्टर सेल के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक गिरजा शंकर त्रिपाठी को हटा कर आईजीआरएस का प्रभारी बनाया गया है। थाना कासना के थानाध्यक्ष रामफल अब स्वाट टीम-1 के प्रभारी होंगे। वहीं जारचा थाना में तैनात थानाध्यक्ष प्रभात दीक्षित की मीडिया सेल में प्रभारी के तौर पर पुनः वापसी की गई है। प्रभावी स्वाट टीम-1 से हटा कर निरीक्षक अमित कुमार को प्रभारी डोजियर सेल बनाया गया है। पुलिस लाइन से निरीक्षक नेहा चौहान को महिला सहायता प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है।