कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं तक परामर्श की सेवा पंहुचाने के लिए पुलिस सखी योजना शुरू की गई है। प्राय देखने मे आता है कि इन क्षेत्रो की महिलाएं पारिवारिक उत्पीडन एवं घरेलू विवादो की शिकायते पुलिस मे नही देती है, जिसके कारणवश दहेज मृत्यु जैसे संगीन अपराधो के घटित होने की प्रबल संभावनाएं बनी रहती है। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल के मुताबिक पुलिस सखी के अंतर्गत अनुभवी महिला पुलिस कर्मियों की एक इकाई निर्धारित वाहन से सप्ताह मे प्रत्येक दिन देहात क्षेत्र के एक थाने पर अपनी सेवाएं प्रदान करती है, जहां घरेलू उत्पीडन की शिकायत लेकर आई महिलाओं एवं उत्पीडन करने वाले परिवारजनों की मौके पर बिना अभियोग के मध्यस्थता कराई जाती है। उत्पीडन अधिक होने की स्थिति मे पुलिस सखी पीडिता को कानूनी कार्यवाही हेतु प्रोत्साहित करती व उसको सही मार्गदर्शन प्रदान करती है। इसी क्रम में अधिक से अधिक महिलाओं तक इसका लाभ पहुचाने व पीडित महिलाओं की स्थिति मे सही समय पर सुधार लाने हेतु सभी ग्राम प्रधान एवं महिला संगठनो को थाने मे सहायता हेतु थाना बादलपुर मे सोमवार, थाना दादरी पर मंगलवार, थाना जारचा पर बुधवार, थाना रबूपुरा पर बृहस्पतिवार, थाना दनकौर पर शुक्रवार व थाना जेवर पर शनिवार को महिला पुलिस कर्मियों की थानावार दिवस पर पुलिस सखी के अंतर्गत पुलिस कर्मियों की एक इकाई सप्ताह मे प्रत्येक दिन समय 11ः00 बजे से 16ः00 बजे तक अपनी सेवाएं प्रदान करेगी।