कानून रिव्यू/ गौतमबुद्धनगर
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशन में मेट्रो अस्पताल एवं ह्दय संस्थान के सहयोग से पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 पर पुलिस कर्मियों के ह्दय, रक्तचाप व शुगर की जांच हेतु शिविर लगा कर उपकरणों द्वारा जांच करायी गयी। सेक्टर 108 कार्यालय पर उपस्थित करीब 100 पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें परीक्षण के दौरान उपस्थित चिकित्सकों द्वारा पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्श दिये गये। पुलिस की ड्यूटी व्यस्ततापूर्ण है। ऐसे में अपने स्वास्थ्य को नियमित समय न दे पाने के कारण पुलिसकर्मी रक्तचाप, ब्लड शुगर, ह्दय सम्बन्धी आदि समस्याओं से घिर जाते हैं, इस ओर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा प्राथमिकता से ध्यान देते हुये शुरू से ही जांच शिविर के आयोजन कराये गये हैं। जिसमें पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर में पुलिसकर्मियों व उनके परिवारजनों के सदस्यों के लिये समय समय पर विभिन्न अस्पतालों के सहयोग से मडिकल कैम्प आयोजित किये गये हैं। मैट्रो अस्पताल भी गौतमबुद्धनगर पुलिस की इस मुहिम में जुड गया है, जो प्रत्येक दिन अलग-अलग पुलिस थानों/कोतवाली पर विशेषज्ञ चिकित्सक व उनकी टीम को लेकर जांच शिविर आयोजित किये जायेंगे। इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल के जवानों को उनके कार्यस्थल पर ही मेडिकल सहायता उपलब्ध कराना है। ताकि उनके सामने स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी न आये और यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो समय रहते उसका उपचार कराया जा सके। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशन में जारी इस स्वास्थ्य सम्बन्धी मुहिम को लेकर पूरे गौतमबुद्धनगर पुलिसबल में काफी उत्साह है। जांच शिविर में मेट्रो अस्पताल से चिकित्सकों की टीम में डॉ0 मुमुक्क्षु आर्य, सीनीयर ह्दय रोग विषेशज्ञ के साथ बीश्वेश्वर कुमार, त्रिलोकचन्द, मोहित कुमार, राकेश कुमार -टेक्निशीयन व पूनम, स्टाफ नर्स तथा कर्मवीर भाटी, सहयोगी उपस्थित रहे।