
गौतमबुद्धनगर समेत यूपी के 15 जिलों के हॉट स्पॉट सील

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/उत्तर प्रदेश
गौतमबुद्धनगर समेत यूपी के 15 जिले के हॉट स्पॉट सील कर दिए जाएंगे और यूपी सरकार का आदेश आज रात यानी बुधवार की रात 12 बजे से ही प्रभावी हो जाएगा। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़त कहर को देखते हुए सीएम योगी ने बड़ा फैसला लिया है। यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के हॉट स्पॉट इलाकों को 13 अप्रैल तक पूरी तरह सील किए जाने के आदेश दिए हैं। आज रात 12 बजे के बाद लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, सीतापुर, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, बस्ती, सहारनपुर और महाराजगंज के जिन इलाकों में कोरोना का मरीज पाए गए हैं वो सील कर दिए जाएंगे। यूपी के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने बताया कि इन जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों को 13 अप्रैल तक पूरी तरह से सील किया जाएगा। 13 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा की जाएगी, उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा। इन 15 जगहों पर कोई भी दुकान नहीं खुलेंगी और जरूरी सामानों की होम डिलिवरी होगी। सिर्फ कर्फ्यू पास वालों को आने.जाने की इजाजत होगी। उधर जैसे ही इन 15 जिलों को सील किए जाने की खबर आई, खासकर गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद जैसे इलाकों में 15 अप्रैल तक कर्फ्यू लगने की अफवाहों के चलते लोग खरीददारी करने के लिए भारी तादाद में सड़कों पर उतर आए। सभी किराना, मेडिकल स्टोर, दूध और सब्जी की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ गई। यही नहीं सब्जी मंडी और किराना बाजारों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए एक दूसरे से चिपक कर सामान खरीदने के लिए मारामारी करते देखे गए।
डीएम ने कर्फ्यू की खबर को बताया अफवाह

जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 ने ट्वीट कर और अलग से मैसेज जारी करते हुए जिले में किसी भी तरह का कर्फ्यू नहीं लगने और लॉकडाउन पहले की तरह ही चलते रहने की बात कही है। ऐसे इलाके जहां पर कोरोना वायरस के मरीज ज्यादा पाए गए हैं केवल उन्हें ही सील करने की बात कही है। गौतमबुद्धनगर के डीएम ने जिले में कर्फ्यू लागू होने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि जिले में लॉकडाउन लागू है और लोगों का उसका पालन करना आवश्यक है। लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिले की जनता को यह भी भरोसा दिया कि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई पहले की तरह ही आगे भी जारी रहेगी और किसी को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। सिर्फ ऐसे 12 स्थान जहां पर पहले कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे ऐसे हॉटस्पॉट को पूरी तरह से सील किया जाएगा जहां सिर्फ होम डिलवरी ही की जाएगी।
15 जिलों में हॉट स्पॉट्स की स्थिति

आगरा में 22, गाजियाबाद में 13, लखनऊ, कानपुर और नोएडा में 12-12, वाराणसी, महाराजगंज और सहारनपुर में 4-4, बस्ती, बुलंदशहर, फिरोजाबाद और शामली में-3 3, सीतापुर में 1 हॉट स्पॉट चिह्नित किए गए हैं जो 14 अप्रैल तक सील रहेंगे।
क्या खुलेगा और क्या हो जाएगी बंद
हॉट स्पॉट पर सिर्फ डॉक्टर और पुलिसकर्मी ही काम पर जा सकेंगे। इसके अलावा अभी तक खुल रहे एटीएम, बैंक, दूध की दुकान, दवा की दुकान अब बंद रहेगी।
उत्तर प्रदेश में कोरोना से चौथी मौत

उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना से चौथी मौत हुई। आगरा के एसएनएमसी अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मनोरमा देवी 76 साल ने दम तोड़ दिया है। महिला मरीज एक दिन पहले ही रेस्क्यू होकर अस्पताल आई थी। मृतक महिला अस्थमा की मरीज थी।
यूपी में 350 हुई कोरोना मरीजों की संख्या
बुधवार को उत्तर प्रदेश में केवल दो मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यह दोनों मरीज आगरा के हैं। इसी के साथ प्रदेश में अब तक 350 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। इसमें अकेले तबलीगी जमात के 193 लोग शामिल हैं।