कानून रिव्यू नई दिल्ली
————————-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को कोर्ट ने समन जारी किया है। कर्बला जोर बाग वक्फ बोर्ड जमीन मामले में पटियाला हाउस कोर्ट के जज अरूण भारद्वाज ने समन जारी किया है। कोर्ट ने अहमद पटेल को 25 जनवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। अहमद पटेल पर वक्फ बोर्ड के सदस्यों को धमकाने का आरोप है। वक्फ बोर्ड की ढाई एकड़ जमीन पर विवाद चल रहा था। साल 2015 में जबरन घुसने और लोगों को डराने की साजिश के आरोपों पर अदालत ने संज्ञान ले लिया था। हालांकि संबंधित मामले में सांसद के खिलाफ पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश देने की मांग को अदालत ने ठुकरा दिया था। शिकायकर्ता जहरुल हसन ने कहा कि वक्फ बोर्ड दिल्ली की महंगी जगहों में से एक जोरबाग में स्थित होने और बड़े पैमाने पर खुले मैदान होने की वजह से सांसद समेत कुछ भूमाफियाओं की इस पर नजर है। उन्होंने आरोप लगाया कि पटेल ने अपने पद के प्रभाव से सरकार और पुलिस का गलत इस्तेमाल कर सदस्यों को धमकाया था।