दीपावली और छठपूजा के मौके पर कानून व्यवस्था बिगड गई तो थानेदारों की खैर नही-सीएम
अखिलेश बोले एनकाउंटर से कानून व्यवस्था की समस्या नही होगी हल
- कानून रिव्यू/ लखनऊ
- उत्तर प्रदेश में यदि त्यौहारी सीजन यानी दीपावली और छठपूजा के मौके पर कानून व्यवस्था बिगड गई तो थानेदारों की खैर नही है। ऐसी स्थिति में सीधे थानेदारों की खैर खबर ली जाएगी और कार्यवाही कर नाकाम थानेदारों को वापस पुलिस लाइन अथवा निलंबन तक के प्रवास पर भेज दिया जाएगा। यूपी के सीएम महंत योगी आदित्यनाथ ने हिदायत दी है कि दीपावली एवं छठ पूजा पर परंपरागत रूप से होने वाले धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों को अवश्य संचालित कराएं, लेकिन किसी भी विवादित अथवा तनाव उत्पन्न करने वाले धार्मिक एवं सामाजिक नए कार्यक्रमों को कतई संचालित कराने की अनुमति बिल्कुल ना दी जाए और यदि कानून व्यवस्था बिगड़ी तो थाने के अधिकारियों पर ही कार्यवाही होगी।
- सीएम ने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा है कि दीपावली और छठ पूजा के दौरान यदि कोई अप्रिय घटना हुई तो संबंधित थाने के अधिकारियों की जवाबदेही नियत करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए अभियान चलाया जाए। थानेवार संदिग्ध व्यक्तियों की सूची बनाकर उनकी कार्यशैली पर निरन्तर निगरानी सुनिश्चित की जाए। यदि आगामी दीपावली एवं छठ पूजा में कोई भी अप्रिय घटना हुई तो सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी नियत कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। सीएम योगी कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर जोनल अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षकों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पटाखों से होने वाले हादसों आदि से बचाव के लिए लाइसेंसी दुकानदारों को खुले स्थानों पर दुकानें लगाने की व्यवस्था की जाए, वहां दमकल गाड़ियों आदि का भी इंतजाम किया जाए। उन्होंने कहा कि बस्तियों में संचालित पटाखों की दुकानों एवं गोदामों को कतई संचालित न होने दिया जाए। वहीं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु उनके विरुद्ध लंबित वादों की प्रभावी पैरवी कर दण्डित कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि जेल में बंद अपराधियों पर भी कड़ी नजर रखने हेतु उनसे मिलने वाले मुलाकातियों पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि अपराधी जेल में रहकर किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम न देने पाएं।
पूर्व सीएम अखिलेश बोले एनकाउंटर से कानून व्यवस्था की समस्या नही होगी हल
- ————–सहारनपुर कानून व्यवस्था पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि इनकाउंटर से समस्या हल नहीं होगी। वे सहारनपुर जनपद के ग्राम व कस्बा तीतरो में स्वर्गीय चौधरी यशपाल सिंह के जयंती समारोह में भाग लेने के बाद विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में भ्रष्टाचार और मंहगाई खत्म करने की बात भी झूठी निकली है। नोटबंदी और जीएसटी ने लोगों को तबाह किया है। व्यापार चौपट है और कानून व्यवस्था की हालत बदतर है। व्यापारी लुट रहे हैं हत्याएं हो रही हैं अपराधों में बढ़ोत्तरी हुई है इनकाउंटर से समस्या हल नही होगी। आक्सीजन की कमी से दर्जनों बच्चों की मौतें हो गई मृतक परिवारों को मदद भी नहीं दी गई है।