
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
थाना सूरजपुर क्षेत्र क सेक्टर-144 के पास नोएडा एक्सप्रेस वे पर एक कार पेड़ से टकरा गई। इस घटना में कार में सवार महिला की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि बिहार के जिला मुजफ्फरपुर के रहने वाले राहुल अपनी पत्नी रूबी तथा बच्चों के साथ स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर,रविवार सुबह को बिहार से दिल्ली आ रहे थे। उन्होंने बताया कि कार चला रहे ड्राइवर को अचानक नींद आ गई, तथा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस घटना में कार में सवार रूबी की मौत हो गई, जबकि उनके परिवार के अन्य सदस्यों को मामूली चोट आई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।