जजों सरकारी अधिकारियों की शिकायत पर मामला दर्ज करने से पहले सरकार की अनुमति प्राप्त करनी होगी बिल पारित को झटका
कांग्रेसी नेताओं ने मुंह पर काली पट्टी बांध कर सीआरपीसी और आईपीसी के संशोधन बिल का विरोध किया
- कानून रिव्यू/राजस्थान
………………………………. राजस्थान की वंसुधरा राजे सिंधिया सरकार द्वारा जजों सरकारी अधिकारियों की शिकायत पर मामला दर्ज करने से पहले सरकार की अनुमति प्राप्त करनी होगी बिल पारित को झटका लगा है। विपक्ष ने सत्र शुरू होते ही हंगामा शुरू कर दिया। वहीं कांग्रेसी नेताओं ने मुंह पर काली पट्टी बांध कर सीआरपीसी और आईपीसी के संशोधन बिल का विरोध किया। राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विधानसभा का सत्र शुरू होते ही सबसे पहले दिवंगत नेताओं को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। वहीं इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस ने हंगामा शुरू कर दिया।