पुलिस का दावाः-मामले की शिकायत उन्हें अभी नही मिली है जैसे ही शिकायत आएगी तुंरत कार्यवाही अमल में लाइएंगे
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
थाना कासना कोतवाली क्षेत्र के पचायतन गांव में दबंगों ने घर में घुस कर पति और पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। नाजुक हालत में घायलों को राजकीय आर्युविज्ञान संस्थान कासना में भर्ती कराया है। आरोप है कि पुलिस ने पीडित की शिकायत पर मामले की रिपोर्ट दर्ज नही की है। अब पीडित पक्ष की ओर से एसीपी से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। उधर पुलिस का कहना है कि मामले की शिकायत नही मिली है जैसे ही आएगी तुरंत कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पचायतन में दो पक्षों में पटाखे छोडने को लेकर विवाद हो गया। संबंधित पक्षों के बीच का यह विवाद इतना ज्यादा बढ गया कि एक पक्ष के घर पर दबंग आ धमके और जमकर पीटा गया। इस घटना में गांव निवासी आदेश और उसकी पत्नी राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। नाजुक हालत में आदेश को कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया है जब कि पत्नी राकेश को ग्रेटर नोएडा के एक दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई हैं। पीडित पक्ष का आरोप है कि घटना की शिकायत कासना कोतवाली पुलिस से की मगर कोई संतोषजनक कार्यवाही न कर टरका दिया। अब पीडित पक्ष ने एसीपी ग्रेटर नोएडा-3 से न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में थाना कासना कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की शिकायत उन्हें अभी नही मिली है जैसे ही शिकायत आएगी तुंरत कार्यवाही अमल में लाइएंगे।