कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा सिटी की बसवाट के साथ साथ पुलिस सुरक्षा के लिए थानों के सीमांकन और नामांकन में भ्रम की स्थिति बनी हुई थी। सीमांकन की बात करें तो सूरजपुर थाना सीएम मार्केट तक लगता है जब कि सेक्टर गामा वन और गामा टू थाना कासना का क्षेत्र के हिस्से हैं। जब कि डेल्टा ईटा, जीटा के कुछ क्षेत्र कासना और तो कुछ सूरजपुर में हैं। हेरिटेज क्लब और सिटी पार्क के बारे में भी यही स्थिति है। अब बात करते हैं नामांकन के बारें जिस समय यह शहर बस रहा था बीटा टू सेक्टर के अंदर कासना से थानों को वहां स्थानांतरित कर दिया। उससे पहले थाना कासना सेक्टर-4 से संचालित किया जाता था। थाना बेशक बीटा-2 सेक्टर से लंबे वक्त से चल रहा है मगर वही पुराना नाम कासना चला आ रहा है। इसके बाद जिले में फिर थानों की कमी महसूस हुई तो यहां एक शहर में एक दूसरा थाना कासना गांव में बनाया गया, जो आज भी कासना गांव में नहर पर सिचाई विभाग की बिल्डिंग में चल रहा है। इस नए थाना का नाम रखा गया ग्रेटर नोएडा। यही से भ्रम की स्थिति ज्यादा पैदा होने लगी। ऐसे लोग जिन्हें कासना थाना जाना होता है वे बीटा-2 न जाकर कासना गांव में पहुंच जाते हैं। जब कि ऐसे लोग जो प्राय इस शहर के लिए नए रहे और ग्रेटर नोएडा थाना में काम पडता है तो वो बीटा-2 सेक्टर में पहुंच कर ग्रेटर नोएडा थाने का तलाशते देखते जाते रहे हैं। कई बार इस मुद्दे पर आला अधिकारियों का ध्यान भी दिलाया जाता रहा है मगर हर बार देखते हैं, यह तो शासन के स्तर से हो पाएगा कहते हुए पल्लू झाडा जाता रहा है। गत वर्षो के दौरान जिले में नए थाने बनाए गए थे और इन नए थानों का नामकरण सेक्टरों के नाम पर रखा गया था। जैसे थाना एसक्सप्रेस-वे, थाना फेस-3, थाना इकोटेक वन, थाना इकोटेक-थर्ड, थाना नॉलेज पार्क आदि। मगर अब यह भ्रम की स्थिति दूर हो गई है। थाना कासना और थाना ग्रेटर नोएडा के नाम बदल दिए गए हैं। शासना के नए फरमान के मुताबिक अब थाना कासना को बीटा-2 और थाना ग्रेटर नोएडा को साइट-5 के नाम से जाना जाएगा। एसएसपी वैभव कृष्ण के मुताबिक थानों के नाम बदलने के लिए प्रमुख सचिव गृह द्वारा दिनांक 17 जून 2019 को आदेश जारी किया गया है। जिसके अनुसार पूर्वोक्त अधिसूचना की अनुसूची में संशोधन किया गया है। अब जनपद गौतमबुद्धनगर के ’कासना’ थाने का नाम बदलकर ’बीटा.2’ तथा ’ग्रेटर नोएडा’ थाने का नाम बदलकर ’साइट.5’ किया गया है। अब उक्त थानों को परिवर्तित नामो से ही जाना जाएगा ।